Viral Video : आज के सोशल मीडिया के जमाने में हर दिन हजारों वीडियो लोगों का ध्यान खींचते हैं. रोजाना कोई न कोई क्लिप वायरल होती है, और कई बार ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जो यूजर्स को चौंका देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन और दूल्हे की जोड़ी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
वीडियो किसी शादी समारोह का प्रतीत होता है, जहां स्टेज पर खड़ी दुल्हन अपनी खूबसूरती से सबको मोहित कर रही है. लाल लहंगे में सजी यह दुल्हन इतनी आकर्षक लग रही है कि लोग उसे अप्सरा से तुलना कर रहे हैं. उसके हाथों में वरमाला है, जिसे वह दूल्हे को पहनाने वाली है. वहीं दूल्हा दुल्हन के सामने फीका पड़ता नजर आता है, उसकी गहरी त्वचा और निकली हुई तोंद को देखकर लोग हैरान हैं कि यह जोड़ी कैसे बनी. दूल्हा पहले ही दुल्हन को वरमाला पहना चुका है और अब वह उसके जवाब का इंतजार कर रहा है. हालांकि ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
दूल्हे को देख सोशल मीडिया पर उड़ने लगे तंज
वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी. किसी ने मजाक में कहा, "ये तो सरकारी नौकरी का करिश्मा है," तो किसी ने चुटकी ली, "दूल्हे की 7 बीघा जमीन हाईवे पर निकल आई होगी!" वहीं, कुछ लोगों ने इन कमेंट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए जोड़ी की तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, "सच्चे प्यार में रंग-रूप नहीं देखा जाता, यह जोड़ी उसी का उदाहरण है." वहीं एक और ने लिखा, "यह कपल सच्चे प्यार की मिसाल पेश कर रहा है." वहीं एक अन्यू यूजर ने लिखा- ये तो लड़की के साथ नाइंसाफी है. इस तरह की ढेरों प्रतिक्रियाओं के बीच यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sarif_video अकाउंट से पोस्ट किया गया और अब तेजी से वायरल हो रहा है.