trendingNow12745272
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : हे भगवान...पैरों को अजगर ने जकड़ा, जवान ने फन पकड़ कर छुड़ाना चाहा तो....

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जवान विशाल अजगर से भिड़ता नजर आता है. जवान अजगर को काबू में रखने की कोशिश करता है, जबकि अजगर पूरी ताकत से छूटने का प्रयास करता है. यह खतरनाक मंजर लोगों को हैरान कर रहा है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 06, 2025, 03:59 PM IST
Share

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जवान और एक विशालकाय अजगर के बीच का संघर्ष दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान ने अजगर के जबड़े को मजबूती से पकड़े हुए है, ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके. वहीं दूसरी ओर, अजगर पूरी ताकत झोंककर खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है और जवान के पैरों में लिपट जाता है. यह पूरा नजारा बेहद रोमांचक और खौफनाक है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

अजगर का खतरनाक वीडियो

इस वायरल वीडियो में यह भी साफ नजर आता है कि किसी विशाल सांप को काबू में करना कितना जोखिम भरा काम होता है. जैसे ही जवान ने अजगर को पकड़ने की कोशिश की, वह तुरंत उसके चारों ओर लिपट गया. ऐसी परिस्थितियों में थोड़ी सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है, लेकिन जवान ने बेहद साहस और समझदारी से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. यह वीडियो इस बात की मिसाल है कि वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम किस प्रकार बिना किसी हथियार के अपनी जान जोखिम में डालकर न सिर्फ जानवरों को सुरक्षित करती है, बल्कि इंसानों की भी रक्षा करती है. हालांकि,  ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@subeen__official)

लोग कर रहे सराहना

यह रोमांचक वीडियो इंस्टाग्राम पर subeen__official नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स इस बहादुर जवान की दिलेरी की खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह जवान सच में एक सच्चा हीरो है, जो बिना किसी डर के इतने खतरनाक जीव का सामना कर रहा है. कुछ दर्शकों ने यह भी कहा कि ऐसे जोखिम भरे बचाव अभियानों के लिए विशेष प्रशिक्षण और अत्यधिक सतर्कता की जरूरत होती है.

Read More
{}{}