Viral Video : जंगल का एक ही उसूल है, सबसे ताकतवर ही जिंदा रहेगा. यानी, जंगल में चाहे कितने भी जानवर क्यों न हों, वहीं जीवित रह पाता है जो हर हाल में खुद को बचा ले. हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में यही संघर्ष देखने को मिलता है, जहां एक अजगर खुद को बचाने के लिए बाघ से टक्कर लेता है. हालांकि, यह साफ होता है कि यह लड़ाई बेमेल है.
यह भी पढ़ें...दुनिया का वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?
अजगर ताकतवर तो होता है, लेकिन भारी शरीर के कारण तेज नहीं होता, जबकि बाघ फुर्तीला और शिकारी स्वभाव का जानवर है. वीडियो में दिखता है कि घास में छिपा अजगर शिकार की उम्मीद में बैठा होता है, लेकिन तभी अचानक एक टाइगर उस पर हमला कर देता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
बाघ और अजगर की लड़ाई!
अजगर एक बार बाघ पर झपटने की कोशिश करता है, लेकिन बाघ उसके खुले मुंह को अपने धारदार दांतों से दबोच लेता है. इसके बाद अजगर की हार तय हो जाती है. टाइगर उसे अपने जबड़े में पकड़े जंगल की ओर बढ़ जाता है और रास्ते में रुककर उसे खाने भी लगता है. यह क्लिप Instagram पर @pranaypatell नामक यूजर ने शेयर की है. अब तक इसे 9.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 42 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
अजगर और बाघ के बीच हुई इस जबरदस्त टक्कर को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं. लोग कमेंट सेक्शन में इस दुर्लभ दृश्य की खूब सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बड़ी बिल्लियां वाकई में ताकतवर और हुनरमंद होती हैं," वहीं दूसरे ने कहा, "बाघ द्वारा अजगर को शिकार बनाना और उसका कैमरे में रिकॉर्ड हो जाना वाकई एक दुर्लभ पल है."