trendingNow12720928
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : पहली बार एस्केलेटर पर चढ़ी भाभियां, उतरने से डर लगा तो ऊपर की ओर भागीं!

Viral Video : आजकल मेट्रो शहरों में मॉल, ऑफिस और स्टेशन जैसे स्थानों पर एस्केलेटर का इस्तेमाल आम हो गया है. पहली बार एस्केलेटर पर चढ़ना कई लोगों के लिए डराने वाला अनुभव होता है. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 17, 2025, 08:05 PM IST
Share

Viral Video : आजकल बड़े मॉल, ऑफिस और इमारतों में जाने के लिए लोग अक्सर लिफ्ट और एस्केलेटर का इस्तेमाल करते हैं. मेट्रो शहरों में तो ये आम नजारा बन चुका है, यहां तक कि अब ये हर बड़े रेलवे स्टेशन पर भी दिखाई देने लगे हैं. हालांकि, एस्केलेटर पर पहली बार चढ़ना कई लोगों के लिए थोड़ा डराने वाला अनुभव हो सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

एस्केलेटर से उतरने में घबरा गईं भाभियां

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Filterfufa नाम के यूजर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें दो महिलाएं एक रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर से नीचे उतरने की कोशिश कर रही हैं. ऐसा लग रहा है कि ये शायद पहली बार इस पर चढ़ी होंगी. दोनों महिलाएं डर के मारे बैठ जाती हैं और एक-दूसरे को कसकर पकड़ लेती हैं. मजेदार बात ये है कि उनमें से एक महिला तो घबराकर वापस ऊपर चढ़ने की कोशिश करती है. अब तक इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प रही हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “भाभीजी उल्टी दिशा में कहां भाग रही हैं?” वहीं, किसी और ने हंसते हुए कहा, “लगता है भाभी जी अभी सीख रही हैं, डर भी गईं.” एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “उम्मीद है समाज में ऐसा अन्याय जल्दी खत्म होगा और भाभियों को उनका पूरा हक मिलेगा.” एक अन्य ने हैरानी जताते हुए पूछा, “ये क्या चल रहा है?” तो किसी ने तारीफ करते हुए लिखा, “ये भाभियां तो वाकई कमाल की हैं!” हालांकि कुछ लोगों ने नाराजगी जताई और कहा, “मासूम महिलाओं का मजाक बनाना सही नहीं है, हंसी-मजाक के लिए दुनिया में और भी बहुत कुछ है.”

Read More
{}{}