trendingNow12724546
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : सज-धजकर ट्रक से निकला स्मार्ट बंदर, रफ्तार की वजह से हुआ एक्सीडेंट; देखें वीडियो!

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक छोटा और प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा बंदर खिलौने जैसी ट्रक में सवारी करता दिखता है. ट्रक कुछ ही दूरी चलकर घास में गिर जाती है, लेकिन यह मासूम नजारा सबका दिल छू लेता है.   

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 20, 2025, 09:31 PM IST
Share

Viral Video : कुछ वीडियो भले ही छोटे और सीधे-सादे हों, लेकिन इतने प्यारे होते हैं कि बार-बार देखने का मन करता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा सा बंदर अपने आकार की छोटी सी ट्रक में सवारी करता दिख रहा है. यह ट्रक कुछ दूर ही चल पाता है और फिर घास में जा गिरता है.

बिलकुल खिलौने जैसा बंदर

वीडियो में दिख रहा छोटा बंदर देखने में बेहद प्यारा है, मानो कोई नवजात बच्चा हो. वह अपने हाथ में छोटा सा सूटकेस लिए खिलौने जैसी ट्रक में बैठता है और उसके साथ चलने को तैयार हो जाता है. बंदर की सवारी भी उतनी ही प्यारी है, एक छोटा खिलौना ट्रक जिसमें वह मुश्किल से बैठ पाता है. जैसे ही वह उसमें बैठता है, ट्रक खुद-ब-खुद चलने लगता है. पहले बंदर सीढ़ियाँ उतरता है, फिर लॉन के रास्ते से होते हुए पास की घास में गिर जाता है. बैकग्राउंड में किसी बच्चे की बनाई आवाज इस पूरे दृश्य को और मजेदार बना देती है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. देखने में ऐसा लगता है, कि इसे मनोरंजन के लिहाज से तैयार किया गया है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ बंदर का प्यारा वीडियो

इंस्टाग्राम पर technical_womann नाम के अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है. इस वीडियो को अब तक 7 करोड़ 46 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. छोटे से बंदर की मासूमियत और हरकतों ने लोगों को खूब लुभाया है. कई यूजर्स ने कमेंट कर अपने इमोशन्स भी शेयर किए—वसुधा ने लिखा, "जब वो गिरा, मेरी आंखें भर आईं", तो वहीं बारबरा ने मजाक में पूछा, "कहीं वो घर से भाग तो नहीं रहा?"

लोगों के मजेदार कमेंट्स ने बढ़ाया मजा

वीडियो की क्यूटनेस के साथ-साथ यूजर्स के फनी कमेंट्स ने भी हंसी का तड़का लगा दिया. एक यूजर ने लिखा, "बहन कहां जा रही हो?" इसी तरह दूसरे यूजर ने अंदाजा लगाया कि शायद बंदर जिम जा रहा है. 

Read More
{}{}