trendingNow12622220
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : गाय के पास Video बना रहा था लड़का, तभी ये गलती पड़ गई भारी; ऐसे बची जान!

Viral Video : गाय को आमतौर पर शांत स्वभाव का पशु माना जाता है, लेकिन सभी गायें सीधी और शांत हों, ये हमेशा नहीं होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय के पास बच्चा ब्लॉग बना रहा होता है, तभी गाय को गु्स्सा जा जाता है.

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 29, 2025, 02:21 PM IST
Share

Viral Video :  गाय को अक्सर शांत और सरल स्वभाव का माना जाता है, लेकिन हमेशा उसे सीधा समझने की गलती नहीं करनी चाहिए. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जहां लोग गाय से टक्कर खा जाते हैं, और इससे यही सीख मिलती है कि गाय के साथ भी सतर्कता जरूरी है.

"ये गाय हमें मारती नहीं"

इसी से जुड़ा एक गांव के लड़के का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में लड़का एक बाग में गाय के साथ ब्लॉग शूट कर रहा है. वह गाय को सहलाते हुए कहता है, "गाइस, देख सकते हैं कि गाय हमें मारती नहीं है." जैसे ही वह यह बात पूरी करता है, गाय उसे जोरदार टक्कर मार देती है. हैरान लड़का व्लॉग छोड़कर भागते हुए चिल्लाता है, "ओ पागल, झूठा... आ, कमर तोड़ दिया!" इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नहीं रुकेगी आपकी हंसी

इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. अब तक इस वीडियो को 3.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो का कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भरा हुआ है, जहां हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

यूजर ने लिए बच्चे के मजे

एक यूजर ने हंसी में लिखा, "इस बच्चे ने गालियां नहीं सीखी, वरना दो-चार तो बाहर आ ही चुकी होतीं." वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "इसके ट्रस्ट इश्यूज यहीं से शुरू हो जाएंगे." तीसरे यूजर ने लिखा, "लड़के ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सबक सीख लिया."

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

लोग इस वीडियो को देखकर बार-बार इसे शेयर कर रहे हैं और इस पर अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि यह वीडियो एक शानदार उदाहरण है कि जानवरों के साथ थोड़ा सतर्क रहना कितना जरूरी है. इसके साथ ही यह वीडियो उन यादगार और मजेदार पलों में से एक बन चुका है, जिसे देख हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा.

Read More
{}{}