trendingNow12745630
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : वरमाला से पहले पुश-अप्स लगाने लगे दूल्हा-दुल्हन, मुकाबले में किसकी हुई जीत; देखें वीडियो!

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक अलग अंदाज वाला शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पुश-अप करते नजर आते हैं. आम रोमांटिक पलों की जगह इस फिटनेस चैलेंज ने सबको चौंका दिया. लोगों को यह नजारा इतना पसंद आया कि वे बार-बार इसे देखकर खूब आनंद ले रहे हैं.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 06, 2025, 08:09 PM IST
Share

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा और दिलचस्प शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आमतौर पर शादी के वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के डांस या रोमांटिक पल देखने को मिलते हैं, लेकिन इस वीडियो में कुछ हटकर है. इसमें दूल्हा और दुल्हन शादी के मंच पर एक-दूसरे को चुनौती देते हुए पुश-अप करते नजर आते हैं. यह दृश्य देखकर लोग पहले तो हैरान रह जाते हैं, लेकिन फिर हंसी और तालियों से माहौल भर जाता है. चंद सेकंड का यह वीडियो इतना मनोरंजक है कि लोग इसे बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

जब शादी के स्टेज पर हुआ फिटनेस चैलेंज

वीडियो की शुरुआत में लगता है कि दूल्हा अपनी फिटनेस का जलवा दिखाने वाला है, लेकिन जैसे ही वह पुश-अप करता है, दुल्हन भी उसी जोश और आत्मविश्वास से पुश-अप करने लगती है. इसके बाद दोनों के बीच एक मजेदार फिटनेस मुकाबला शुरू हो जाता है. वे साथ में करीब आठ पुश-अप करते हैं और वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं. यह देखकर साफ जाहिर होता है कि दुल्हन भी फिटनेस के मामले में किसी से पीछे नहीं है और अपनी शादी के दिन भी खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'Witty Wedding' नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है, और अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. हजारों यूजर्स ने इसे पसंद किया है और कमेंट सेक्शन में अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. कोई इसे “परफेक्ट फिटनेस जोड़ी” कह रहा है, तो किसी ने लिखा, “शादी के मंच पर इतनी एनर्जी? कमाल है!” इस क्लिप से साफ झलकता है कि आजकल की पीढ़ी शादी को सिर्फ परंपरा के तौर पर नहीं देखती, बल्कि उसे अनोखा, मजेदार और यादगार बनाने का भरपूर प्रयास करती है.

Read More
{}{}