Viral Video : शादी के खास मौके पर हर कोई इसे यादगार बनाने की कोशिश करता है, लेकिन इस दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए ऐसा सरप्राइज़ रखा, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खूबसूरत दुल्हन मामे खान के सुपरहिट गाने "चौधरी" पर शानदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही है. दुल्हन की इस खास परफॉर्मेंस को देखकर दूल्हा खुद को रोक नहीं पाया और तुरंत ही उसके साथ स्टेप मिलाते हुए झूमने लगा.
रोमांटिक डांस ने दर्शकों का जीता दिल
इस रोमांटिक और ऊर्जावान डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया, और अब तक इसे 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जबरदस्त प्यार मिल रहा है, और लोग इसे बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे. इस वीडियो को Meet और Jinal नामक कपल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
'चौधरी' गाने पर मचाई धूम
वीडियो में दुल्हन जिनल, हरे रंग के खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैं और बेहद ग्रेसफुल अंदाज में ‘चौधरी’ गाने पर नृत्य करती हैं. दूल्हे मीत की आंखों में इस अनोखे सरप्राइज़ को देखकर खुशी और हैरानी साफ नजर आती है. कुछ ही पलों में वह भी खुद को रोक नहीं पाते और अपनी दुल्हन के साथ डांस में शामिल हो जाते हैं. जैसे ही दोनों डांस फ्लोर पर आते हैं, वहां मौजूद मेहमान तालियों और हूटिंग के साथ उनका जोश बढ़ाने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तुरंत ही वायरल हो गया. नेटिज़न्स इसे बार-बार देख रहे हैं और कमेंट्स की भरमार कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इस जोड़े की शानदार केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि इस वीडियो को देखकर उनकी भी अपनी शादी में डांस करने की इच्छा जाग उठी.
क्या बोले यूजर?
एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या शानदार सरप्राइज़ था, दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक था!" वहीं, दूसरे ने लिखा, "इस डांस को देखकर मन नहीं भरता, इसे बार-बार देखने का मन करता है." तीसरे यूजर ने कहा, "यह शादी के सबसे खूबसूरत पलों में से एक है, जो हमेशा यादगार रहेगा."
बॉलीवुड और राजस्थानी म्यूजिक के अनोखे मेल से बना गाना 'चौधरी' पहले से ही लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय था, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह शादी और खास मौकों पर डांस के लिए और भी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है. अगर आप भी अपनी शादी या किसी खास इवेंट पर कुछ अलग और यादगार करने की सोच रहे हैं, तो यह वीडियो आपके लिए बेहतरीन प्रेरणा बन सकता है.