trendingNow12745425
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : दुल्हन डालने वाली थी वरमाला, तभी दोस्तों ने कर दिया कांड; लड़की के तेवर देख सब रह गए दंग!

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन शादी के मंच पर नाराज और गुस्से में बैठी दिख रही है. दूल्हा स्थिति को समझ नहीं पा रहा और माहौल में अजीब सी असहजता नजर आती है. भव्य सजावट और कैमरों की चमक के बीच यह दृश्य लोगों को चौंका रहा है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 06, 2025, 05:36 PM IST
Share

Viral Video : शादी का माहौल आमतौर पर खुशी से भरा होता है, लेकिन जब दुल्हन ही नाराज दिखाई दे तो हर कोई हैरान रह जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन वरमाला मंच पर गुस्से में बैठी नजर आती है. वहीं दूल्हा पूरी तरह उलझन में दिख रहा है, मानो उसे कुछ समझ ही न आ रहा हो. यह वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में स्टेज को भव्य तरीके से सजाया गया है, मेहमान चारों ओर खड़े हैं और कैमरे की फ्लैश लगातार चमक रही है. इसी बीच दुल्हन पारंपरिक लाल पोशाक और भारी मेकअप में मंच पर आती है, लेकिन उसका चेहरा नाराजगी और गुस्से से भरा नजर आता है.

मंच पर चुपचाप नाराज बैठी दुल्हन

जहां दूल्हा पहले मुस्कुराता दिखता है, वहीं दुल्हन के बदले हुए हावभाव देखकर वह अचानक परेशान हो उठता है. कभी वह दुल्हन की ओर देखता है तो कभी आस-पास मौजूद लोगों की तरफ. वीडियो में पीछे से कुछ लोगों की फुसफुसाहट भी सुनाई देती है. दरअसल, दुल्हन जैसे ही दूल्ह को वरमाला डालने वाली होती है, दूल्हे के दोस्त उसे उठा लेते हैं, जिससे दुल्हन का मूड खराब हो जाता है, और वह सोफे पर बैठ जाती है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Raj Sahu (@rvrjs__blog)

 वीडियो को लेकर यूजर्स के बीच खूब चर्चा हो रही है. किसी ने इसे मजेदार बताया है, तो किसी ने इसे एक गंभीर और चिंताजनक स्थिति कहा है. कुछ लोगों का मानना है कि शादी जैसे खास मौके पर दुल्हन का ऐसा बर्ताव भविष्य की परेशानियों की ओर इशारा कर सकता है. एक यूजर ने दूल्हे की हालत पर सहानुभूति जताते हुए लिखा, "बेचारा समझ ही नहीं पा रहा क्या हो रहा है." वहीं एक अन्य ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "लगता है शादी से पहले मोबाइल छीन लिया गया है." हालांकि असली वजह क्या है, यह साफ नहीं है, लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं.

Read More
{}{}