trendingNow12783989
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : दुनिया की वो ट्रेन, जिसके चलने पर सिक्का तक नहीं हिलता; रॉकेट जैसी है स्पीड!

Viral Video : चीन की बुलेट ट्रेनें अपनी तेज रफ्तार, उन्नत तकनीक और आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए मशहूर हैं. ये ट्रेनें चलती हुई किसी उड़ते हुए लोहे के पक्षी जैसी दिखती हैं. इनकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है, जो इसे दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों में शामिल करती है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 02, 2025, 11:12 PM IST
Share

Viral Video : चीन की बुलेट ट्रेनें दुनियाभर में अपनी जबरदस्त रफ्तार, अत्याधुनिक तकनीक और यात्रियों को मिलने वाली बेहतरीन सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं. जब ये ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ती हैं, तो ऐसा लगता है जैसे कोई धातु का पक्षी जमीन को छूते हुए उड़ रहा हो. इनकी अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है.

बुलेट ट्रेन में नहीं लगते झटके

चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी तेज रफ्तार के बावजूद इन ट्रेनों का सफर बेहद सहज और आरामदायक होता है. ट्रेन के भीतर बैठे यात्रियों को इसका एहसास तक नहीं होता कि वे इतनी गति से यात्रा कर रहे हैं. इसी एक्सपीरियंस को दर्शाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बुलेट ट्रेन की शानदार स्थिरता को दिखा रहा है.

6 घंटे में तय करता है 1300 किलोमीटर

यह वीडियो ट्रैवल व्लॉगर लवप्रीत जग्गी द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. इसमें वे ट्रेन की खिड़की पर एक सिक्का खड़ा करके रखते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि ट्रेन की गति 280 किलोमीटर प्रति घंटा होने के बावजूद सिक्का न केवल गिरता नहीं है, बल्कि हिलता तक नहीं. यह दृश्य ट्रेन की बेहतरीन स्थिरता और संतुलन का प्रमाण है. लवप्रीत ने बताया कि वे चोंगकिंग से ग्वांगझू की यात्रा कर रहे थे, जो लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. उन्होंने बताया कि यह लंबा सफर बुलेट ट्रेन सिर्फ 6 घंटे में पूरा कर लेती है. लवप्रीत सेकेंड क्लास में यात्रा कर रहे थे, जिसका किराया करीब 6,000 रुपये था. वीडियो में वे ट्रेन की आरामदेह सीटें, भोजन की ट्रे और बड़ी खिड़की से बाहर का सुंदर दृश्य भी दिखाते हैं. हालांकि, ZEE NEWS इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

(@boyonglobe)

इस वायरल वीडियो को लवप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @boyonglobe पर पोस्ट किया, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. चीन की इस उन्नत तकनीक वाली बुलेट ट्रेन को देखकर लोग काफी प्रभावित हुए हैं. एक यूजर ने तो कमेंट में लिखा, "चीन तो जैसे 2050 में जी रहा है."  एक अन्य यूजर ने लिखा, "1300 किलोमीटर सिर्फ 6 घंटे में और वो भी 6 हजार रुपये में पैसे की पूरी वसूली." किसी ने कहा, "मैं भी चीन की ट्रेन में सफर कर चुका हूं, और सबसे बड़ी बात ये है कि ट्रेनें बिल्कुल समय पर चलती हैं." 

Read More
{}{}