Viral Video: क्रिकेट के मैदान से एक अजीब और मजेदार घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने फैंस को उलझन में डाल दिया है कि बल्लेबाज आखिरकार आउट था या नहीं. यह वीडियो ट्विटर के पैरोडी अकाउंट Richard Kettleborough पर शेयर किया गया, जिसे देखते ही देखते लोगों ने इस पर चर्चा करने लगे.
OUT or NOT OUT pic.twitter.com/PFNL3ZYDXg
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 11, 2025
क्या हुआ मैदान पर?
वीडियो में देखा जा सकत हैं कि बल्लेबाज़ ने तेज गेंदबाज़ की बॉल पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का किनारा लगकर गेंद हवा में चली गई. विकेटकीपर की ओर गेंद जाते देख बल्लेबाज़ पहले रन के लिए दौड़ता है, फिर रुककर क्रीज में वापस आ जाता है. लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड वाला खिलाड़ी पहले कॉल सुनकर दौड़ पड़ता है और पिच के बीच में फंस जाता है. फील्डिंग टीम इस मौके का फायदा उठाकर स्टंप्स पर थ्रो करती है. गेंद एक फील्डर से होते हुए गेंदबाज़ के पास आती है, जो स्टंप्स से बेल्स गिरा देता है और रन आउट की अपील करता है. सभी को लगता है कि बल्लेबाज़ आउट हो गया है, लेकिन तभी अंपायर हाथ उठाकर "डेड बॉल" का इशारा कर देता है.
That's out. The wicket was broken fairly by the fielder (see 29.2.1.5).
Also, why is the umpire signally dead ball? There's no signal in cricket in "not out". https://t.co/9gKYhB3u23 pic.twitter.com/kbW9cl8X8K
— cricketingview (@cricketingview) May 12, 2025
वायरल हुआ क्रिकेट का मजेदार मोमेंट
अंपायर के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ लोगों को समझ ही नहीं आया कि डेड बॉल क्यों दी गई. कई यूज़र्स ने वीडियो को बार-बार देखकर नियमों की जांच शुरू कर दी. एक यूज़र ने लिखा, "Not out because bails not down", जबकि कई लोगों ने कहा कि बेल्स गेंदबाज़ ने हाथ से गिराई, इसलिए आउट नहीं दिया गया. लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैन पेजेस ने आईसीसी का लॉ 29.1 शेयर करते हुए कहा कि अंपायर का फैसला गलत था. नियम के अनुसार, अगर गेंदबाज़ गेंद हाथ में लेकर स्टंप्स से बेल गिराता है, तो वह मान्य रन आउट माना जाता है.