Viral School Kid Video: हम सभी को अपने स्कूल के लंच ब्रेक्स बहुत प्यारे होते थे. घंटी बजते ही हम सब दौड़कर अपनी टिफिन निकालते और दोस्तों के साथ मिलकर खाते. किसी के पास सिर्फ एक टिफिन होता, किसी के पास कोई नहीं, और बहुत से बच्चे तो कैंटीन पर ही निर्भर रहते थे. लेकिन आज के बच्चे इस मामले में हमसे कई कदम आगे हैं. हाल ही में एक छोटे से बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है जो स्कूल जाते समय तीन टिफिन और दो बोतलें लेकर जाता है.
बच्चे और पिता के बीच क्या हुई मजेदार बातचीत?
इस वायरल वीडियो को बच्चे के पापा ने ही रिकॉर्ड किया है. वीडियो की शुरुआत होती है जब पिता कैमरे के पीछे से अपने बेटे से पूछते हैं – “बैग में क्या-क्या है?” बच्चा मुस्कुराते हुए एक-एक करके अपना स्कूल बैग खोलता है और बताता है कि वह कौन-कौन से टिफिन और बोतलें ले जाता है. एक टिफिन में उसका मेन खाना है, एक छोटे डब्बे में फल होते हैं जो वह स्कूल पहुंचते ही खा लेता है और तीसरा टिफिन ट्रायएंगल शेप का है जिसमें एक्स्ट्रा लंच होता है, जो वह बस में खाता है. पानी की एक बोतल होती है और दूसरी बोतल में ग्लूकोन-डी, जिसे बच्चा एनर्जी के लिए बताता है.
पिता को सबसे ज्यादा क्या सुनकर हैरानी हुई?
जब पिता ने मजाक में पूछा, "पढ़ते कब हो?" तो बच्चे ने तपाक से जवाब दिया कि वह नौ किताबें और कॉपियां भी साथ ले जाता है, साथ में पेंसिल बॉक्स भी. पिता की हंसी और हैरानी इस बात से साफ झलक रही थी कि बच्चा स्कूल के लिए कितना तैयार और ‘फुल पैक्ड’ होकर निकलता है.
सोशल मीडिया पर कैसा रहा लोगों का रिएक्शन?
वीडियो ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया. एक यूजर ने लिखा – “इतना ऑर्गनाइज्ड बच्चा है, बहुत स्मार्ट और क्यूट है.” किसी ने लिखा – “पहले पापा स्कूल जाते थे, अब बेटा, लेकिन कहानी बदल गई है.” एक और कमेंट आया, “इस बच्चे में आत्मविश्वास है, वाकई काबिल-ए-तारीफ है.” इस वीडियो को देखकर बहुत सारे लोगों ने बच्चे की मां को भी सलाम किया. एक यूजर ने लिखा – “इन टिफिन बॉक्सेस में जो प्यार भरा है, उसके लिए मां को शुक्रिया कहना चाहिए.”