Tiger Ka Video: जानवरों के शिकार के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, और इस बार एक रोचक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाघिन भारी-भरकम कछुए को मुंह में दबाकर भाग रही है. यह वीडियो रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का है. वीडियो में शिकार करती इस बाघिन का नाम टी-124 रिद्धि है, और यह शनिवार शाम 4 बजे का है. उस दिन टूरिस्ट सफारी पर आए थे और उन्होंने इस अद्भुत शिकार के दृश्य को देखा. यह वीडियो एक टूरिस्ट ने ही रिकॉर्ड किया और अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: ये क्या...? सिर पर पंखों की टोपी और दाढ़ी ने उड़ाई सबकी नींद, वीडियो देख भौचक्के हो गए लोग!
भारी कछुए को उठाकर दौड़ी बाघिन
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारी-भरकम कछुआ धूप सेक रहा है. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, एक बाघिन कछुए के पास आती है. कछुआ खतरे को महसूस कर अपने शरीर को खोल में छिपा लेता है, लेकिन बाघिन धीरे-धीरे कछुए के पास जाती है, उसे सूंघती है और फिर मुंह में दबाकर भाग जाती है. यह नजारा देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी हैरान हो रहे हैं, और वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: इन महिलाओं की खूबसूरती के आगे फेल है रशियन और कोरियन ब्यूटी, इस देश में बसती हैं असली अप्सराएं!
रणथम्भौर में देखा गया हैरान कर देने वाला नजारा
वीडियो में दिख रही बाघिन टी-124 रिद्धि, बाघिन टी-84 ऐरोहेड की बेटी है. रिद्धि की उम्र 7 साल है और इसे रणथम्भौर के जोन नंबर 3 और 4 में रखा गया है. यह बाघिन अक्सर इस इलाके में जानवरों का शिकार करते हुए देखी जाती है. इससे पहले, रिद्धि ने मगरमच्छ और जंगली सूअर का भी शिकार किया है. वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर हैरान हो रहे हैं और इस तरह के शिकार के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखकर लोग रोमांचित हो जाते हैं और प्राकृतिक जीवन के इन अद्भुत दृश्यों को सराहते हैं.