Viral Video : जरा कल्पना कीजिए, एक ही मंडप में दो बिल्कुल एक जैसी दिखने वाली दुल्हनें और उनके कार्बन कॉपी जैसे दूल्हे हों, तो नजारा कितना मजेदार होगा! जाहिर है, ऐसा सीन किसी को भी कन्फ्यूजन में डाल सकता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो दुल्हनें और दो दूल्हे दिख रहे हैं, जिनकी शक्लें एक-दूसरे से इतनी मिलती हैं कि पहचानना मुश्किल हो जाए.
जुड़वां बहनों की हुई जुड़वां भाइयों से शादी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह शादी दो जुड़वां बहनों और दो जुड़वां भाइयों की है, जो एक साथ एक ही मंडप में शादी के बंधन में बंध रहे हैं. चारों की शक्ल इतनी मिलती-जुलती है कि देखने वाले ही नहीं, शायद खुद दूल्हा-दुल्हन भी भ्रमित हो जाएं. हालांकि यह वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, और जी न्यूज इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.
अनोखी शादी देख क्या बोले यूजर्स?
यह वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर @far.ziengineer नाम के अकाउंट से साझा की गई है, जिसे अब तक 2 लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं, एक यूजर ने लिखा, “ये तो लग रहा है जैसे कॉपी-पेस्ट कर दिया गया हो.” किसी ने मजाक में कहा, “अगर ये दोनों जोड़े एक ही घर में रहें तो पहचानना मुश्किल हो जाएगा.” वहीं एक यूजर ने सुझाव दिया, “कोई निशान जरूर बना लो, वरना गड़बड़ हो सकती है.” किसी ने ये भी कहा, “ऐसा लग रहा है जैसे कोई अपनी ही शादी को भविष्य से आकर देख रहा हो.” एक यूजर को तो यकीन ही नहीं हुआ, उसने लिखा, “भाई ये तो वीएफएक्स लग रहा है!”