trendingNow12826944
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : लंदन में मस्ती कर रहे दो भगोड़े दोस्त, विजय माल्या और ललित मोदी की पार्टी का वीडियो वायरल!

Viral Video : लंदन में हुई एक पार्टी में देश के दो बड़े आर्थिक अपराधियों, विजय माल्या और ललित मोदी का वीडियो वायरल हुआ है. दोनों 'I did it my way' गाना गाते नजर आए, जिसका मतलब है, "मैंने सब कुछ अपने तरीके से किया." इस वीडियो को देखकर लोग मान रहे हैं कि ये सिर्फ मजाक नहीं, बल्कि भारत की जांच एजेंसियों को खुली चुनौती है.  

Viral Video
Viral Video
Zee News Desk|Updated: Jul 04, 2025, 11:15 PM IST
Share

Viral Video : लखनऊ से करीब 7 हजार किलोमीटर दूर लंदन में एक बड़ी पार्टी हुई. इस पार्टी में एक गाना बज रहा था. इस गाने में एक लाइन थी 'I did it my way' यानी मैंने इसे अपने तरीके से किया. हमारे देश के दो भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी, जिसपर कई हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. इस गाने को गा रहा है. देश में भ्रष्टाचार के दो बड़े चेहरे ना केवल इस गाने को गा रहे हैं बल्कि इस वीडियो जारी करके हमारे देश की आर्थिक अपराध रोकने वाली एजेंसियों को भी चिढ़ा रहा हैं.

खुलेआम मौज कर रहे भ्रष्टाचारी

आप में कुछ लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखा होगा, लेकिन ये खबर भारतीयों को बेहद ध्यान से पढ़ना चाहिए. क्योंकि जिन भ्रष्टाचारियों को आज सलाखों के पीछे होना चाहिए था, जिस भ्रष्टाचारी को तिहाड़ जैसे किसी जेल में होना चाहिए था. उसकी पार्टी और मौज-मस्ती का वीडियो देखकर आप परेशान हो जाएंगे. भगोड़े और भ्रष्टाचारियों की अय्याशी को देखकर आपको बेचैनी होगी. हमें भी इस वीडियो को देखकर दुख हुआ था आखिर ऐसे भ्रष्टाचारी पकड़े क्यों नहीं जाते हैं. 

ललित मोदी ने शेयर किया वीडियो

ललित मोदी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट में ललित मोदी ने लिखा कि. मैंने इसे अपनी तरीके से किया. इस वीडियो को देखकर विवाद होगा, लेकिन यही तो मैं सबसे अच्छे तरीके से करता हूं. सोचिए जरा, ललित मोदी पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के मामले में देश से फरार है. जिस पर हमारे देश में कई केस चल रहे हैं. वो अपने 310 मेहमानों के साथ मिलकर 29 जुलाई यानी रविवार को शानदार पार्टी करता है और प्रत्यर्पण नियमों की वजह से हमारे देश की एजेंसियां उसे भारत नहीं ला पा रही  हैं. इसी वीडियो में एक भगोड़ा विजय माल्या जिसपर 9000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप है, हाथ में जाम लेकिन सूट-बूट पहनकर मजे से शानदार शाम गुजार रहा है. पार्टी में मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल भी मौजूद हैं. 

वीडियो पोस्ट करने विजय माल्या और ललित मोदी ये बताने की कोशिश कर रहा है कि हमारे खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो सकता है, क्योंकि दोनों इसी गाने के अगली लाइन से प्रभावित थे I did what I had to do यानी मैंने वही किया जो मुझे करना था. पहले भ्रष्टाचार करना था, फिर देश छोड़कर फरार होना था, और आखिर में लंदन में रहकर भ्रष्टाचार के पैसों से पार्टियां करनी थी.

आम लोगों पर बेखौफ चलता है बैंक का चाबुक 

विजय माल्या और ललित मोदी का ये वीडियो हमारे देश के करोड़ों लोगों को भी आज चिढ़ा रहा है . हमारे देश में हजारों लोग हर साल नौकरी जाने, किसी गंभीर बीमारी की वजह से या किसी और वजह से अपनी EMI नहीं चुका पाते हैं. आज जब भी किसी एक आम आदमी के साथ ऐसा होता है तो बैंक उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर देता है. CIBIL स्कोर खराब हो जाता है, कर्ज नहीं मिलता है, लेकिन विजय माल्या देश का 9000 करोड़ रुपये लेकर फरार हो जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हमारे देश में 75 फीसदी लोगों के पास इमरजेंसी फंड नहीं हैं, जिससे कोई दिक्कत होने पर वो अपनी EMI चुका सके . हमारे देश में कर्ज लेने वाले 68 फीसदी लोगों की आर्थिक हालात ऐसी होती है कि वो कभी भी डिफॉल्ट हो सकते हैं .

आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

आज किसी बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 1 रुपया भी कम होता है तो बैंक तुरंत पेनाल्टी लगा देता है, आपको बता दें, भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी ने जितने रुपये का भ्रष्टाचार किया है, उतनी रकम हमारे देश के औसत हर महीने 20 हजार रुपये कमाने वाले 4 लाख 78 हजार 234 लोगों की साल भर की आमदनी के बराबर है. इस आंकड़े को सुनने के बाद आप भी चौंक गए होंगे. आज इस आंकड़े को सुनने के बाद देश की एजेंसियों को कोई ऐसा एक्शन जरुर लेना चाहिए, जिससे ललित मोदी और विजय भाल्या जैसे भगोड़े भ्रष्टाचारी को अब पार्टी करने और चैन की नींद सोने में डर लगे.

Read More
{}{}