trendingNow12623906
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : अंकल-आंटी ने 'जूली-जूली' गाने पर दी स्टेज तोड़ डांस परफॉरमेंस, देखने वाले रह गए दंग!

Viral Video : फैमिली फंक्शन में रिश्तेदारों का डांस जश्न की रौनक बढ़ा देता है. स्टेज पर उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस से माहौल खुशनुमा हो जाता है. खासतौर पर सीनियर कपल्स का डांस इन पलों को और यादगार बना देता है. इसी तरह के एक सीनियर कपल का डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 30, 2025, 04:19 PM IST
Share

Viral Video : किसी भी फैमिली फंक्शन में ताया-ताई, चाचा-चाची या बुआ-फूफा का डांस ना हो, तो जश्न अधूरा सा लगता है. जब रिश्तेदारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस स्टेज पर देखने को मिलती है, तभी फंक्शन की रौनक पूरी होती है. खासतौर पर सीनियर कपल्स का डांस इन पलों को और भी यादगार बना देता है.

बढ़ा डांस वीडियो बनाने का ट्रेंड

पिछले कुछ वर्षों में शादी-ब्याह में पुराने-नए गानों पर वीडियो और डांस रील्स बनाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. इस वेडिंग सीजन में सोशल मीडिया पर कई सीनियर कपल्स के डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. लेकिन इनमें से एक वीडियो खास चर्चा में है, जिसमें महाराष्ट्र के एक सीनियर कपल ने जबरदस्त डांस कर सबका दिल जीत लिया है.

जूली-जीली गाने पर सीनियर कपल की बेहतरीन परफॉर्मेंस

महाराष्ट्र के एक फैमिली फंक्शन से वायरल हुए इस वीडियो में एक अंकल-आंटी ने अपने धमाकेदार डांस से समा बांध दिया. "जूली-जूली, जॉनी का दिल तुझपे आया जूली" गाने पर दोनों की एनर्जी और केमिस्ट्री देखने लायक थी. पीली साड़ी में सजी आंटी ने कैजुअल अंदाज में और अंकल ने पूरे जोश के साथ डांस किया. 

 

खास बात यह रही कि नाचते-नाचते आंटी ने अंकल को कसकर गले लगा लिया, जिस पर परिवार वालों ने जमकर तालियां बजाईं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और जिसने भी इसे देखा, वो मुस्कुराए बिना नहीं रह पाया.

क्या बोले नेटिजन्स?

इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने लिखा, "अंकल-आंटी ने तो स्टेज हिला दिया!" तो किसी ने कहा, "गज़ब, छा गए दोनों!" एक यूजर ने इसे "36 के 36 गुण मिलने वाली जोड़ी" बताया, तो दूसरे ने कहा, "जूली-जूली गाने पर इनकी जुगलबंदी कमाल की है!" कपल की केमिस्ट्री और एनर्जी को देखकर लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.

Read More
{}{}