Viral Video : सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों पर छा जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग ने स्टेज पर प्रभुदेवा के सुपरहिट गाने मुकाबला पर जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
उम्र सिर्फ एक नंबर
इस वीडियो में बाबा लुंगी पहनकर मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. स्टेज पर कई बच्चे भी मौजूद हैं, लेकिन सबकी नजरें सिर्फ उन पर टिकी हैं. उनके पीछे लाइव सिंगर्स परफॉर्म कर रहे हैं, और बाबा पूरे जोश के साथ नाच रहे हैं. उनकी एनर्जी देखकर यकीन करना मुश्किल है कि वे रिटायरमेंट की उम्र में हैं.
यूजर्स बोले- ‘बाबा ने कर दिया धमाल’
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने लिखा, "बाबा की एनर्जी कमाल की है." तो किसी ने कहा, "जिनकी मस्ती जिंदा, उनकी हस्ती जिंदा." अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों बार इसे शेयर किया जा चुका है.
सोशल मीडिया बना टैलेंट का नया मंच
आज के दौर में सोशल मीडिया टैलेंट दिखाने का बड़ा जरिया बन चुका है. सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी अपने हुनर से लोगों का दिल जीत रहे हैं. यह वीडियो साबित करता है कि जोश और मस्ती के लिए उम्र कोई रुकावट नहीं होती.