Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ से जुड़े कई मज़ेदार वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए अनोखे तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाचा ने ट्रेन में सफर के दौरान आराम से सोने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया, जिसे देख लोग हैरान रह गए.
ट्रेम में गमछे से लटकाया सिर
सोशल मीडियो पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि जनरल डिब्बे में सफर कर रहे चाचा को नींद लेने के लिए ठीक से जगह नहीं मिल रही थी, तो उन्होंने अपने गमछे को ऊपर की लगेज ग्रिल से बांध दिया. फिर उसी में सिर टिकाकर मजे से सो गए. चाचा का ये देसी जुगाड़ देखकर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को यह जुगाड़ बेहद क्रिएटिव लग रहा है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @its_ravi_singhaniya4 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, और खास बात ये है कि इसे बिना किसी कैप्शन के पोस्ट किया गया है. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. चाचा के इस जुगाड़ को देखकर लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैंस एक यूजर ने लिखा, "चाचा तो हैकर निकले", तो किसी ने कहा, "बिहार में कुछ भी मुमकिन है!" कई लोगों ने हंसी वाले इमोजी से रिएक्ट किया है. इस तरह के देसी और क्रिएटिव जुगाड़ से जुड़े वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को चौंका भी देते हैं और हंसा भी जाते हैं.