Viral Video : बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है, क्योंकि उन्हें सही और गलत का पता नहीं होता और वे दिल से सच्चे होते हैं. अब समय बदल गया है और मोबाइल जनरेशन के बच्चे आ गए हैं, जिनके पास जन्म से ही फोन की सुविधा होती है. बच्चे अब फोन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर रील्स भी बना रहे हैं, जो देखकर हमें यह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि हम किस युग में पैदा हुए थे. सोशल मीडिया पर बच्चों के क्यूट और शरारती वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, और हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची कह रही है कि उसकी बेइज्जती हो रही है.
मां से बोली- मेरी बेइज्जती करवाती हो
इस वायरल वीडियो में बच्ची अपनी मां से पूरे एक्सप्रेशन के साथ कह रही है, "मेरी बेइज्जती करवाती हो," और जब मां पूछती है कि किसने उसकी बेइज्जती की, तो बच्ची जवाब देती है, "तुम करवाती हो, मेरी वीडियो बनाकर लोगों को दिखाती हो, मेरी बेइज्जती करवाती हो."
बच्ची की मासूमियत की चर्चा
यह बच्ची इतनी छोटी उम्र में "बेइज्जती" शब्द का मतलब समझती है, जबकि हम उस उम्र में अपनी गलती के बावजूद बार-बार वही काम करते थे. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं, जो इस बच्ची के मासूमियत और शरारत को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "आपकी बेटी बहुत क्यूट और प्यारी है," जबकि दूसरे ने कहा, "हां, यह बच्ची सही कह रही है." तीसरे यूजर ने बच्ची के एक्सप्रेशंस को शानदार बताया, और चौथे यूजर ने लिखा, "बच्ची की बेइज्जती मत करो बहन." एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "बच्चों को इतना मत सताओ बहन." वीडियो पर लोग बच्ची की हिम्मत और मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं, और कई यूजर्स ने इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं.