Viral Video : भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जो जवाब दिया है, उसने पाकिस्तान की नींदें उड़ा दी हैं. मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकियों की कमर तोड़ दी गई. इस कार्रवाई के बाद पड़ोसी मुल्क में जैसे भूचाल आ गया हो.
इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर लाइव टीवी पर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि वो भारतीय हमले में मारे गए लोगों के लिए मातम मना रही है. रोते-रोते वो मासूमों की आत्मा की शांति के लिए दुआ भी मांगती दिखती है.
लोग बोले- जैसी करनी वैरी भरनी
हालांकि ZEE News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. हो सकता है, यह वीडियो हाल का नहीं, बल्कि पुराना हो. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. बहरहाल, लोग इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज मान रहे हैं. कुछ लोगों ने इस पर कॉमेन्ट किया, "कहावत है जैसी करनी वैसी भरनी, और इस बार भारत ने साफ कर दिया कि अब चुप बैठने का जमाना गया."
Bro....wtf is wrong with Pakistani Media pic.twitter.com/bff5zZIMmV
— Incognito (@Incognito_qfs) May 7, 2025
इस वायरल वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @Incognito_qfs नाम के अकाउंट से साझा किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स ने खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं, एक ने मजाक में लिखा, "इसे तो पाकिस्तानी सीरियल में रोल मिल जाना चाहिए," तो दूसरे ने कहा, "ये तो पूरी तरह से एक्टिंग कर रही है."
आतंकी हमसे में चली गई थी 26 लोगों की जान
'ऑपरेशन सिंदूर' भारत का एक सटीक आतंक विरोधी अभियान था, जिसे 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया. उस हमले में 26 बेगुनाह नागरिकों की जान गई थी. इसके जवाब में भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने एकजुट होकर पाकिस्तान और पीओके में छिपे आतंकियों के ठिकानों पर बड़ा हमला किया, जिसमें कई आतंकी अड्डों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया.