Viral News: आजकल नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है. लोग महीनों तैयारी करते हैं, इंटरव्यू देते हैं और जब नौकरी मिलती है तो उसे हर हाल में पकड़ कर रखना चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने फैसलों को लेकर बेहद साफ और पक्के होते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
नोएडा की खुशी चौरसिया एक HR स्पेशलिस्ट हैं. उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में एक नई कैंडिडेट ने जॉइनिंग के पहले ही दिन जॉब छोड़ दी. साथ ही खुशी ने उस कैंडिडेट के साथ हुई वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें उसने इस्तीफे की वजह बताई.
HR को भेजा ऐसा मैसेज कि पूरी कंपनी रह गई सन्न
खुशी ने कैंडिडेट का नाम छिपा दिया, लेकिन चैट को गौर से देखने पर लग रहा है कि उसका नाम "श्रुतिका" है, यानी संभवतः वह एक लड़की थी. लड़की ने खुशी को मैसेज किया, "मैं काम जारी नहीं रखना चाहती." यह पढ़कर खुशी चौंक गईं. उन्होंने तुरंत पूछा, "कोई खास वजह?" तो लड़की ने जवाब दिया – "मुझे ये काम मेरे लिए सही नहीं लग रहा." खुशी ने फिर से विस्तार से जानना चाहा कि क्या बात उसे पसंद नहीं आई, लेकिन लड़की ने सिर्फ इतना कहा, "मुझे काम पसंद नहीं आया." इस पर एचआर को थोड़ा गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा, "इंटरव्यू के समय तुम्हें काम समझाया गया था, तुमने खुद हां कहा था."
सोशल मीडिाया पर पोस्ट हुआ वायरव
खुशी ने अपने पोस्ट में लिखा कि इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट को खुलकर सवाल करने चाहिए. अगर उन्हें कहीं भी शंका हो, तो 'हां' बोलने से पहले अच्छे से सोच लेना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी नौकरी पहले दिन से ही परफेक्ट नहीं लगती, उसे थोड़ा समय देना होता है. इसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई यूजर्स ने अपने विचार रखे हैं. किसी ने लिखा, "HR को ये समझना चाहिए कि आखिर लड़की को काम क्यों पसंद नहीं आया." किसी ने लिखा, "हो सकता है उसका टीम लीडर ठीक से व्यवहार नहीं कर रहा हो." वहीं, कुछ लोग खुशी की बात से सहमत दिखे और कहा कि ये पोस्ट सोचने पर मजबूर करता है.