trendingNow12595610
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

प्रेमानंद महाराज से फिर मिले विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, जानें आखिर क्यों पूछा ये सवाल?

Premananda Maharaj Video: ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी बच्चों के साथ वृंदावन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया. 

 
प्रेमानंद महाराज से फिर मिले विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, जानें आखिर क्यों पूछा ये सवाल?
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 10, 2025, 03:59 PM IST
Share

Virushka Met Premananda Maharaj Ji: ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी बच्चों के साथ वृंदावन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया. महाराज जी ने कोहली की खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा बताया. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ये भारतीय राजा खाता था 'चिड़िया का भेजा', हिटलर ने इन्हें दिया था कीमती गिफ्ट और थीं 350 रानियां

विराट और अनुष्का ने आखिर क्या बात की?

विराट और अनुष्का को प्रेमानंद महाराज के सामने घुटने टेकते हुए और उनका सम्मान करते हुए देखा जा सकता है, वे महाराज जी से आशीर्वाद मांग रहे हैं और उनके प्रति अपनी भक्ति साझा कर रहे हैं. यह दूसरा मौका है जब विराट और अनुष्का प्रेमानंद से मिलने के लिए आए हैं, इससे पहले जनवरी 2023 में भी वे यहां आ चुके हैं.

ऑडियो में अनुष्का शर्मा को गुरु से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "पिछली बार जब हम आए थे, तो मेरे मन में कुछ सवाल थे. मैंने सोचा था कि कुछ पूछूंगी, लेकिन वहां बैठे सभी लोगों ने आपसे कुछ ऐसा ही सवाल पूछा. ऐसा लगा जैसे हम आपके साथ अपनी जहन में बात कर रहे थे. अगले दिन मैं एकांतिक वार्तालाप (प्रेमानंद के उपदेश जो ऑनलाइन स्ट्रीम होते हैं) खोलती तो कोई न कोई वही सवाल पूछ रहा होता."

प्रेमानंद महाराज जी ने क्या कहा?

जब अनुष्का प्रेमानंद महाराज से बात कर रही थीं, विराट को अपनी बेटी वामिका के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जिसे वह उस पल में पकड़े हुए थे. अनुष्का को उनके और विराट के दो बच्चों में से छोटे अकाशी को पकड़े हुए देखा जा सकता है. अनुष्का ने अंत में कहा, "मैं आपसे प्रेम-भक्ति देने की प्रार्थना करती हूं."

 

 

यह भी पढ़ें: Knowledge News: घोड़ों को क्यों दिए जाते हैं सांप के जहर? जानकर आप भी कहेंगे- ये तो अच्छी बात है

प्रेमानंद महाराज ने अनुष्का की प्रार्थना का दिल छूने वाला उत्तर दिया: "आप दोनों बहुत साहसी हैं. इस दुनिया में यह सब हासिल करना, भक्ति की ओर रुख करना बहुत कठिन है. मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से अपनी भक्ति का उत्तर प्राप्त करेंगे." विराट ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कठिन व्यक्तिगत प्रदर्शन के बाद वृंदावन का दौरा किया है, और अब वह 50-ओवर फॉर्मेट की ओर ध्यान देंगे, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला और आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी शामिल है.

Read More
{}{}