trendingNow12648648
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

प्रयागराज में दादा-दादी ने किया दिल को छू लेने वाला डांस, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा Video

Prayagraj Viral Video: इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो एक दंपति का है, जो धार्मिक स्थल पर खुशी से झूमते हुए डांस कर रहे हैं. यह वीडियो देखने वालों को "विठोबा रुखमाई" की याद दिलाता है। नेटिज़न्स का कहना है कि यह जोड़ा भगवान विठोबा और रुक्मिणी की तरह लग रहा है.

प्रयागराज में दादा-दादी ने किया दिल को छू लेने वाला डांस, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा Video
Shivam Tiwari|Updated: Feb 16, 2025, 05:11 PM IST
Share

Vitthal Rukmini Viral Video: प्रयागराज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादा और दादी अपने रिश्ते की गर्माहट और प्यार को दिखाते हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने वाले हर व्यक्ति का दिल छू गया है, क्योंकि इस जोड़ी का डांस बेहद प्यारा और सजीव है. यह वीडियो न सिर्फ सादगी और प्यार की मिसाल पेश करता है, बल्कि बुजुर्गों की सक्रियता और खुशमिजाजी को भी दिखाता है.

 

 

 

इस वीडियो में दादा-दादी एक दूसरे के साथ खुशी से झूमते हुए डांस कर रहे हैं. दोनों का हाव-भाव और चेहरे की मुस्कान दर्शाती है कि उनकी जिंदगी में प्यार और जोश अभी भी भरपूर है. उनका डांस उस उम्र में भी जीवंतता का प्रतीक है, जहां लोग सामान्यतः थकावट या आराम को प्राथमिकता देते हैं. यह वीडियो देखकर यह संदेश मिलता है कि उम्र केवल एक संख्या है और यदि दिल से खुश रहना चाहें तो जीवन में कभी भी जोश और मस्ती की कमी नहीं हो सकती.

 

 

वीडियो में दादा और दादी दोनों अपने पसंदीदा गाने पर डांस करते हुए एक दूसरे से बेहद प्यार भरे तरीके से बात करते हैं. दोनों की तालमेल और सहजता ने उन्हें एक प्यारी जोड़ी के रूप में प्रस्तुत किया है. उनके डांस में एक ऐसा जादू था कि जिसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाए. यह वीडियो बुजुर्गों को प्रेरित करता है कि वे भी अपनी उम्र को एक बाधा न मानें और हर पल को पूरी तरह से जिएं.

 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जहां कुछ लोग इसे बुजुर्गों के लिए एक प्रेरणा मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देखकर अपनी दादी- दादा के साथ डांस करने की इच्छा जता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस जोड़ी के डांस को बेमिसाल बताया और लिखा कि इस तरह की खुशी हर उम्र के लोगों के जीवन में होनी चाहिए.

Read More
{}{}