भारत में बरसात का मौसम आते ही सड़कों की हालत खस्ता हो जाती है. जगह-जगह पानी भर जाता है, गड्ढे और कीचड़ से लोग परेशान हो जाते हैं. कई बार तो सड़कें नदियों जैसी लगने लगती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पानी से भरे रास्ते को पार करने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि लोग दंग रह गए.
साइकिल और दीवार का अद्भुत स्टंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव की सड़क पूरी तरह पानी में डूबी हुई है. किनारे कुछ पत्थर रखे हैं ताकि लोग पैदल पार हो सकें. लेकिन इस शख्स को साइकिल समेत रास्ता पार करना था. उसने साइकिल को दीवार के सहारे टिका दिया, हैंडल पकड़ा और अपने पैर दीवार पर रखकर दीवार के सहारे चलते हुए साइकिल समेत पूरा रास्ता पार कर लिया. पानी में उतरे बिना उसने रास्ता पार कर सबको हैरान कर दिया.
सोशल मीडिया पर बना ‘स्पाइडरमैन का भाई’
इस शख्स की एक और खासियत ये रही कि साइकिल पर एक भारी गठरी भी लदी हुई थी. उसने साइकिल, गठरी और खुद का बैलेंस बखूबी संभाला. वीडियो देखते ही लोग मजेदार कमेंट करने लगे. किसी ने उसे ‘स्पाइडरमैन का भाई’ कहा तो किसी ने मजाक में लिखा, “निंजा हथौड़ी का असली अवतार.” एक यूजर ने लिखा, “भाईसाहब का दिमाग गजब का काम करता है, ये जुगाड़ सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है.”
वीडियो हुआ वायरल, लोग कर रहे तारीफ
इस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @smile_connection_ पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 11 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, “इंडियन्स डे बाय डे नहीं, ये तो बिहार डे बाय डे है.” दूसरे ने लिखा, “ऐसा टैलेंट हॉलीवुड में भी नहीं मिलेगा.” सच में, इस शख्स की क्रिएटिविटी ने यह साबित कर दिया कि भारत में मुश्किलें कितनी भी बड़ी क्यों न हों, जुगाड़ से सब हल हो जाता है.