Women Fighting Video: सोशल मीडिया की दुनिया बहुत अजीब है. यहां कब क्या चीज वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो आपने कई लड़ाई-झगड़े वाले वीडियो देखे होंगे. उन्हीं में से कुछ ऐसे होते हैं जो सबका ध्यान खींच लेते हैं ऐसा ही इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाएं एक ही ड्रेस को खरीदने के लिए आपस में भिड़ गईं. यह घटना किसी लोकल मार्केट की लगती है, जहां एक कपड़े की दुकान पर दोनों महिलाओं की पसंद एक ही ड्रेस पर टकरा गई. पहले बहस शुरू हुई फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. एक महिला ने पहले थप्पड़ मारा, फिर दोनों ने एक-दूसरे के बाल खींचे और जमकर मारपीट कर लेती है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.
एक ही ड्रेस पसंद आई और भिड़ गईं महिलाएं
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं एक कपड़ों की दुकान या स्टॉल पर खड़ी हैं तभी एक महिला दूसरी महिला को अचानक थप्पड़ मार देती है. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, वहां हाथापाई शुरू हो जाती है. दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचने लगती हैं, एक-दूसरे को मारने लगती हैं. वीडियो के अगले हिस्से में दिखता है कि मारपीट में तीसरी महिला भी कूद जाती है और मिलकर उस महिला की पिटाई करती है जिसने पहले थप्पड़ मारा था. देखने वालों को पहले तो समझ ही नहीं आता कि लड़ाई किस बात पर हो रही है.
Kalesh b/w Ladiss over they both wanted to Buy Same Cloth:
pic.twitter.com/SNF6xdfbBy— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 8, 2025
सोशल मीडया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म X (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया और कैप्शन में लिखा,"महिलाओं के बीच में क्लेश हुआ क्योंकि दोनों एक ही कपड़ा खरीदना चाहती थी." जिसे अब तक 1 लाख 38 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा – "क्या दिन आ गए, कपड़ों के लिए भी लड़ाई." दूसरे ने लिखा – "महिलाएं कपड़े के लिए समझौता नहीं करतीं, ये फैशन रूल है. वहीं एक और मजेदार कमेंट था – "रेल बना दी दीदी ने, बाल खींच-खींचकर."