trendingNow12691977
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

देखें Video: मैच हारे तो खिसियाए कोच ने खींची महिला बास्केटबॉल प्लेयर की चोटी, फिर हुआ जमकर बवाल

Frustrated Coach: एक हाई स्कूल बास्केटबॉल कोच को नौकरी से निकाल दिया गया. उसने मैच के बाद एक खिलाड़ी की चोटी खींची और उस पर चिल्लाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 
देखें Video: मैच हारे तो खिसियाए कोच ने खींची महिला बास्केटबॉल प्लेयर की चोटी, फिर हुआ जमकर बवाल
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 24, 2025, 09:57 AM IST
Share

Female Basketball Player: अमेरिका में एक हाई स्कूल बास्केटबॉल कोच को नौकरी से निकाल दिया गया. उसने मैच के बाद एक खिलाड़ी की चोटी खींची और उस पर चिल्लाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह मामला नॉर्थविल हाई स्कूल के कोच जिम जुलो और खिलाड़ी हेली मुनरो से जुड़ा है. वीडियो देखकर लोग बहुत नाराज हुए.

यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने क्यों पहने जींस-शर्ट? खुद बनाया खाना, खुद ही बजाई म्यूजिक; आया इतना कम खर्च

क्या हुआ था मैच के बाद?

यह घटना न्यूयॉर्क के क्लास डी स्टेट चैंपियनशिप मैच के बाद हुई. नॉर्थविल की टीम ला फ्रेजविल से 43-37 से हार गई थी. वीडियो में हेली मुनरो बेंच के पास उदास खड़ी दिखती हैं. तभी 81 साल के कोच जिम जुलो उनके पास आते हैं. वह हेली की चोटी खींचते हैं और चिल्लाते हैं. हेली दूर जाने की कोशिश करती हैं, लेकिन कोच रुकते नहीं. एक दूसरी खिलाड़ी (नंबर 24) बीच में आती है और कोच को रोकने की कोशिश करती है. लोग उस खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं कि उसने हिम्मत दिखाई.

 

 

यह भी पढ़ें: लड़की ने रखा खुद का ऐसा अजीब नाम, 16 साल बाद भी नहीं बना पाया पासपोर्ट; कोर्ट गई तो

स्कूल ने कोच को निकाला

नॉर्थविल सेंट्रल स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने कोच जिम जुलो को तुरंत निकाल दिया. स्कूल ने एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया, "हमें लड़कियों की बास्केटबॉल टीम के कोच के व्यवहार से गहरी चिंता है. यह घटना क्लास डी न्यूयॉर्क स्टेट चैंपियनशिप मैच के दौरान हुई. हम अपने कोचों से पेशेवर व्यवहार, खेल भावना और खिलाड़ियों के सम्मान की उम्मीद करते हैं. यह व्यवहार बिल्कुल गलत है." स्कूल ने यह भी कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और खिलाड़ियों व उनके परिवारों को सपोर्ट करेंगे.

कोच का जवाब

जिम जुलो ने अपनी सफाई दी. उन्होंने न्यूज10 एबीसी को बताया कि हेली मुनरो ने उन पर गाली दी थी. यह तब हुआ जब जुलो ने हेली से दूसरी टीम के साथ हाथ मिलाने को कहा. जुलो का कहना है कि इसी वजह से यह घटना हुई. लेकिन स्कूल और लोगों ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोच ने गुस्से में हेली के बाल खींचे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग भड़क गए. कई ने कहा कि कोच का ऐसा करना शर्मनाक है. एक खिलाड़ी को इस तरह से छूना गलत है. कुछ ने हेली की साथी खिलाड़ी की तारीफ की, जो कोच के खिलाफ खड़ी हुई.

Read More
{}{}