trendingNow12839647
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ससुराल जाने से पहले कैमरे के सामने ऐसी आवाजें निकालने लगी दुल्हन, सुनकर दंग रह गए मेहमान

Wedding Video: न सिर्फ शहर बल्कि गांव-कस्बे की दुल्हन भी तेज-तर्रार हो गई हैं. वह अपनी शादी में न सिर्फ ग्रैंड एंट्री करना चाहती हैं, बल्कि धूम-धड़ाका करने के लिए भी तैयार रहती हैं. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर देखने को मिला.

 
ससुराल जाने से पहले कैमरे के सामने ऐसी आवाजें निकालने लगी दुल्हन, सुनकर दंग रह गए मेहमान
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 14, 2025, 02:25 PM IST
Share

Bride Groom Video: पिछले कुछ सालों में शादियों में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. अब वह दौर लगभग खत्म होने की कगार पर है, जब दुल्हन चुपचाप स्टेज पर आकर बैठ जाती थीं और बिना को एक्सप्रेशन के पूरी शादी में सिर झुकाकर बैठी रहती हैं. न सिर्फ शहर बल्कि गांव-कस्बे की दुल्हन भी तेज-तर्रार हो गई हैं. वह अपनी शादी में न सिर्फ ग्रैंड एंट्री करना चाहती हैं, बल्कि धूम-धड़ाका करने के लिए भी तैयार रहती हैं. वहीं, कुछ दुल्हनें चुपचाप बैठने की बजाय कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराना पसंद करती हैं. कुछ तो ऐसी होती हैं जो दूल्हे का भी मजाक उड़ा देती हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही चटपटे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

दुल्हन ने कैमरे को देखते ही कही ऐसी मजेदार बात

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन ने कैमरे को सामने देखकर मजेदार रिएक्शन दिया. आप अपने घर के बाहर सब्जी, कुर्ता पजामा बेचने वाले विक्रेताओं की आवाज जरूर सुनते होंगे. इस आवाज को बार-बार सुनकर आपके दिमाग में सिर्फ यही आवाज बैठ जाती है. लोग भी कई बार अपने घर में ऐसी आवाजें निकालने लगते हैं. कुछ ऐसा वायरल होने वाली दुल्हन ने किया. उसने कैमरे के सामने गली-मोहल्ले में विक्रेताओं द्वारा सामान बेचने वाली आवाजें निकाली. दुल्हन ने कैमरे के सामने सबसे पहले बोला- शाल लो, कुर्ता लो, पजामी लो, सलवार लो... सौ रुपए सौ रुपए.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adults Seens (@adult_seens)

 

अनोखे अंदाज में दुल्हन ने सबके सामने निकाली ऐसी आवाज

जैसे ही दुल्हन ने यह बोला वहां मौजूद मेहमानों के होश उड़ गए, क्योंकि उसकी आवाज बिल्कुल वैसी ही लग रही थी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर जमकर ठहाके लगा रहे हैं. इतना ही नहीं, लोग तब दंग रह गए जब दुल्हन ने कबाड़ी वाले की तरह आवाज निकाली. दुल्हन ने कैमरे पर देखकर 'कबाड़ी वाले...' बोला तो वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को adult_seens ने शेयर किया है और हजारों लोगों ने लाइक किया. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक-मजाक में लिखा, 'अभी आता ही होगा, कबाड़ी वाला.'

Read More
{}{}