trendingNow12816184
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

शादी का फंक्शन चल रहा था, तभी तौलिया लपेटे स्टेज पर आ गए दोस्त... फिर हुआ ऐसा कि दूल्हा-दुल्हन शर्मा गए

Friends Dance Viral Video: शादी के रिसेप्शन में दूल्हे के दोस्तों ने तौलिया पहनकर स्टेज पर एंट्री ली और ‘सांवरिया’ गाने पर ऐसा मजेदार डांस किया कि दूल्हा-दुल्हन और मेहमान हंसी से लोटपोट हो गए. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शादी का फंक्शन चल रहा था, तभी तौलिया लपेटे स्टेज पर आ गए दोस्त... फिर हुआ ऐसा कि दूल्हा-दुल्हन शर्मा गए
Shivam Tiwari|Updated: Jun 25, 2025, 08:14 PM IST
Share

Dance Viral Video: शादी का माहौल हो और उसमें यार-दोस्त शामिल न हों, तो मजा अधूरा रह जाता है. दूल्हा-दुल्हन के सबसे खास लोग होते हैं उनके दोस्त, जो शादी में न सिर्फ सबसे ज्यादा उत्साहित होते हैं, बल्कि माहौल को हंसी-मजाक और मस्ती से भर देते हैं. ऐसा ही एक मजेदार नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने शादी की पार्टी में सबको हंसी से लोटपोट कर दिया.

तौलिया पहनकर स्टेज पर मारी एंट्री

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिसेप्शन का कार्यक्रम चल रहा होता है. दूल्हा-दुल्हन सामने सोफे पर बैठे हुए हैं और मेहमान उनका स्वागत कर रहे हैं. तभी अचानक तीन लड़के स्टेज पर एंट्री लेते हैं,  लेकिन उनका पहनावा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. इन तीनों ने पारंपरिक कपड़े नहीं पहने होते, बल्कि सिर्फ सफेद तौलिया लपेटकर स्टेज पर आते हैं, जैसे अभी-अभी बाथरूम से निकले हों.

 

‘सांवरिया’ गाने पर किया जबरदस्त डांस

स्टेज पर आते ही ये तीनों दोस्त रणबीर कपूर की फिल्म 'सांवरिया' के टाइटल ट्रैक पर डांस करना शुरू कर देते हैं. उनका डांस, एक्सप्रेशन और तौलिया वाला अंदाज इतना फनी होता है कि दूल्हा-दुल्हन खुद को हंसने से नहीं रोक पाते. दूल्हन अपनी मुस्कान छिपाने की कोशिश करती है, वहीं दूल्हा हैरानी हो जाती है.

ऑडियंस भी हो गई दीवानी

सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि स्टेज के सामने बैठे मेहमान भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते. तालियों की गड़गड़ाहट और सीटियों के बीच डांस चल रहा होता है, और हर कोई इस अनोखे अंदाज का भरपूर आनंद लेता है. लोग कमेंट कर रहे हैं कि “ऐसे दोस्त हर किसी को मिलें” और “शादी में ऐसे ही पल यादगार बनते हैं.”

यादगार बना दिया रिसेप्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर miss_rangrezz_writer नाम के आकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब 2 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग इसे लाईक किए है. जबकी 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

 

Read More
{}{}