trendingNow12651616
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बेवजह हॉर्न बजाने से क्या होता है? ट्रैफिक पुलिस ने दिया मजेदार KBC वाला ऑप्शन

Traffic Police Ad Viral: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का एक मजाकिया विज्ञापन कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के स्टाइल में वायरल हो रहा है. ऑटो रिक्शा पर लगाए गए इस विज्ञापन ने खासकर मार्केटिंग पेशेवरों का ध्यान खींचा है. 

 
बेवजह हॉर्न बजाने से क्या होता है? ट्रैफिक पुलिस ने दिया मजेदार KBC वाला ऑप्शन
Alkesh Kr Kushwaha|Updated: Feb 18, 2025, 09:51 PM IST
Share

Gurugram Traffic Police: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का एक मजाकिया विज्ञापन कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के स्टाइल में वायरल हो रहा है. ऑटो रिक्शा पर लगाए गए इस विज्ञापन ने खासकर मार्केटिंग पेशेवरों का ध्यान खींचा है. विज्ञापन में एक सवाल पूछा गया है: "बेवजह हॉर्न बजाने से क्या होगा?" पहला ऑप्शन गाड़ी उड़ने लगती है, दूसरा ऑप्शन बत्ती हरी हो जाती है, तीसरा ऑप्शन ट्रैफिक गायब हो जाता है और चौथा ऑप्शन नॉइज पॉल्यूशन होता है. जवाब तो सबको पता है, लेकिन मजाक तो बिल्कुल सटीक था.

 

मार्केटर ने की तारीफ

फरीदाबाद की मार्केटर ऋचा अरोड़ा ने लिंक्डइन पर विज्ञापन की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी चतुराई भरे मैसेजिंग की तारीफ की. उन्होंने लिखा, "इस कॉपीराइटर ने हम सभी (मार्केटर्स) को रोस्ट कर दिया. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के उस कॉपीराइटर को सलाम, जिसने इसे लिखा, टू द पॉइंट, बहुत जरूरी और रोस्ट की परफेक्ट मिठास! कृपया कमेंट सेक्शन में अपने मजेदार पॉइंट्स जोड़ें."

विज्ञापन ने कमेंट सेक्शन में यूजर्स के बीच बातचीत छेड़ दी क्योंकि उन्होंने ऐसे मार्केटिंग रणनीतियों का सामना करने के अपने अनुभव शेयर किए.

 

यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने बताया कि गुरुग्राम ऐसे क्रिएटिव विज्ञापनों से भरा है, उन्होंने कहा, "मैंने गुरुग्राम में ऐसे विज्ञापन देखे हैं. वे सभी एक दूसरे को मात देने की होड़ में लगे रहते हैं. मैंने एक बार ऑटो रिक्शा के पीछे एक पीजी का विज्ञापन देखा जिसने मुझे आश्चर्य में डाल दिया कि इसे बनाने वाले लोग अपने दर्शकों को कितनी अच्छी तरह जानते हैं. वे जानते हैं कि पीजी में रहने वाले लोग उस जगह से नहीं हैं और वे सभी ऑटो से यात्रा करने के लिए अधिक इच्छुक हैं." एक अन्य यूजर ने कहा, "यह उस तरह का हास्य है जिसकी हमें अपने दैनिक जीवन में जरूरत है."

Read More
{}{}