Viral News: बेंगलुरु में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. मामला एक छोटे से कमरे का है, जहां रहने वाले किरायेदार को न सिर्फ खराब हालत में रहना पड़ रहा है, बल्कि अब मकान मालिक ने उस पर अजीबोगरीब चार्ज भी थोप दिया है. किराया तो पहले ही ज़्यादा था, अब बिना किसी वजह के ₹300 की अतिरिक्त मांग ने आग में घी का काम किया. ये फरमान इतना चौंकाने वाला है कि लोग कह रहे हैं, “भई, ये तो हद हो गई.”
बेंगलुरु में किरायेदार को सता रहा मकान मालिक
किरायेदार ने Reddit पर बताया कि उसका कमरा बेहद छोटा और खराब हालत में है. दीवारों में महीनों से पानी सीप रहा है, जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन मकान मालिक ने आज तक कोई मरम्मत नहीं करवाई. मजे की बात ये है कि मकान मालिक खुद एक रियल एस्टेट कंपनी का मालिक है, लेकिन अपने किरायेदार की समस्याओं से बिल्कुल भी मतलब नहीं रखता.
Why are landlords in Bengaluru such a crap people
byu/Dull-Show-4204 inBengaluru
सबसे चौंकाने वाली बात तब हुई जब मकान मालिक ने बिना किसी सूचना के ₹300 का अतिरिक्त चार्ज मांग लिया, वजह बताई गई "बोरवेल मोटर की मरम्मत". किरायेदार के मुताबिक, उसके रेंट एग्रीमेंट में ऐसा कोई नियम नहीं है कि उसे इस तरह की मरम्मत का पैसा देना पड़े, जब तक कि उसने खुद कोई नुकसान न किया हो.
किरायेदार ने खोली मकान मालिक की पोल!
जब उसने इस चार्ज का विरोध किया तो मकान मालिक ने साफ-साफ कह दिया. "या तो पैसा दो या कमरा खाली करो." किरायेदार ने यह अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "बेंगलुरु में कई मकान मालिक हर छोटी बात का फायदा उठाते हैं. हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं होते, या तो गलत नियम मानो या घर छोड़ दो." इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई लोगों ने अपनी-अपनी परेशानियां भी बताईं. एक यूजर ने लिखा, “तुम्हारा मकान मालिक तो परजीवी है. ये लोग सिर्फ पैसे निकालना जानते हैं.” वहीं, कई लोगों ने सुझाव दिया कि इतने पैसों में कोई बेहतर पीजी या 2BHK शेयर करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.