Wedding Card Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े अजीबोगरीब कार्ड खूब वायरल होते रहते हैं. कभी कोई कार्ड हरियाणवी भाषा में छपा दिख जाता है तो कभी भोजपुरी भाषा में. तो किसी कार्ड में दूल्हा-दुल्हन अपनी नौकरी के पोस्ट को भी लिखवा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.
शादी का अनोखा कार्ड वायरल
इस वायरल कार्ड में दूल्हा-दुल्हन का नाम ही सबसे पहले ध्यान खींचता है. दूल्हे का नाम है लोटा नाथ और दुल्हन का नाम लोटकी देवी है इतना ही नहीं, जब कार्ड को अंदर से देखा गया तो और भी चौंकाने वाली बातें सामने आईं. लोटकी देवी के माता-पिता का नाम मग देवी और बाल्टी नाथ लिखा हुआ था. यानी पूरे कार्ड में नामों का ऐसा संयोजन है जो सीधे-सीधे घरेलू बर्तनों से जुड़ा हुआ है. लोटा, लोटकी, मग, बाल्टी. इससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि ये कार्ड किसी असली शादी का नहीं, बल्कि मनोरंजन और मजाक के लिए बनाया गया है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि इसमें शादी के स्थान की जानकारी नहीं दी गई है. यानी ये कार्ड सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से छपवाया गया लगता है. कार्ड में ‘दर्शनाभिलाषी’ के तहत सभी देवी-देवताओं के नाम भी लिखे गए हैं, जो एक और मजेदार है.
वायरल कार्ड के माता-पिता का नाम पढ़कर चकराया लोग का दिमाग!
वायरल इस कार्ड को सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म इंस्टाग्राम पर @amritayd383 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 3 लाख 71 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, कई लोग लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “क्या जोड़ी है, भई वाह.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जोड़ी तो सच में ऊपर वाला बनाता है.” एक यूजर ने लिखा, "फनी वेडिंग कार्ड ऑफ द ईयर"