trendingNow12834985
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

काम वाली बाई ने Whatsapp पर छुट्टी के लिए लिखी ऐसी धाकड़ इंग्लिश, चकरा गया मालकिन का सिर

Viral WhatsApp Message: मैसेज में कुछ स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां थीं, लेकिन उसकी विनम्रता और अंग्रेजी में बात करने की कोशिश ने हर किसी को प्रभावित किया. रिचा ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया और...

 
काम वाली बाई ने Whatsapp पर छुट्टी के लिए लिखी ऐसी धाकड़ इंग्लिश, चकरा गया मालकिन का सिर
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 11, 2025, 07:26 AM IST
Share

WhatsApp Chat Viral: जब महाराष्ट्र में भाषा को लेकर बहस छिड़ी हुई है, ऐसे समय में मुंबई की एक हाउस हेल्प का अपने एम्प्लॉयर को भेजा गया एक सिंपल और प्यारा व्हाट्सएप मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह मैसेज सिर्फ उसकी बात कहने का तरीका नहीं, बल्कि उसमें इस्तेमाल हुई लगभग सही अंग्रेजी की वजह से लोगों के दिलों को छू गया.

काम वाली बाई ने लिखी गजब की इंग्लिश

इस घरेलू सहायिका का नाम माधुरी है. उन्होंने अपनी एम्प्लॉयर रिचा को मैसेज में लिखा, “दीदी, मैं माधुरी बोल रही हूं, हम आपको बताना भूल गए कि हम नहीं आ रहे हैं, हम कल छुट्टी ले रहे हैं.” मैसेज में कुछ स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां थीं, लेकिन उसकी विनम्रता और अंग्रेजी में बात करने की कोशिश ने हर किसी को प्रभावित किया. रिचा ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया और लिखा, “मेरी नौकरानी बहुत प्यारी है.” साथ में कुछ इमोजी लगाए. इसके बाद पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और 8 जुलाई को पोस्ट होने के बाद इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

 

 

लोगों ने माधुरी की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “इतनी अच्छी इंग्लिश तो मुझे भी नहीं आती.” एक और यूज़र ने मज़ाक में लिखा, “उसका नंबर दो, मैं उसे नई जॉब देना चाहता हूं.” जब किसी ने कमेंट में पूछा कि आपने क्या जवाब दिया तो रिचा ने एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्होंने सिर्फ 'ओके' लिखा और जवाब में माधुरी ने लिखा, “थैंक्यू, दीदी.”

 

 

पोस्ट पर लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

हालांकि, हर किसी की राय एक जैसी नहीं थी. कुछ लोगों ने मेड शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई और कहा कि यह शब्द अपमानजनक है. कुछ यूज़र्स ने इस पोस्ट के बहाने देश में वर्गभेद और सीमित रोजगार अवसरों पर भी सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, “सोचने वाली बात ये है कि मेरे कुछ पढ़े-लिखे सहकर्मी भी इतनी अंग्रेजी नहीं जानते और दूसरी तरफ ऐसे लोग जिन्हें बेसिक इंग्लिश आती है, उन्हें भी हाउस हेल्प की नौकरी करनी पड़ती है क्योंकि देश उन्हें अन्य नौकरी के मौके नहीं दे पाता.”

एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया, “क्या मैं बहुत ‘woke’ हो रहा हूं या ‘maid’ शब्द को डिक्शनरी से हटा देना चाहिए? इसके बजाय ‘हाउस हेल्प’ कहना चाहिए.” इस पूरे मामले में माधुरी के मैसेज ने जहां एक तरफ लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई, वहीं दूसरी ओर देश की सामाजिक सच्चाइयों पर चर्चा भी शुरू कर दी.

Read More
{}{}