trendingNow12648939
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral: नंबर प्लेट पर लिखा नाम.. पुलिस ने उतार दिया टशन का बुखार, काटा 32000 का मोटा चलान


Viral News: इन दिनों उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चौकाने वाली घटना सामने आई, जब एक शख्स ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर आम नंबर की बजाय अपना नाम "हर्ष" लिखवाया. तो पुलिस ने 32 हजार का चलान काटा.

Viral: नंबर प्लेट पर लिखा नाम.. पुलिस ने उतार दिया टशन का बुखार, काटा 32000 का मोटा चलान
Shivam Tiwari|Updated: Feb 16, 2025, 10:19 PM IST
Share

Viral News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चौकाने वाली घटना सामने आई, जब एक शख्स ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर आम नंबर की बजाय अपना नाम "हर्ष" लिखवाया. पुलिस ने जब उसे देखा तो तुरंत उस पर 32,000 रुपये का भारी चालान काट दिया. शख्स परेशान हो गया और वीडियो में उसे पुलिस से बहस करते हुए देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों का ध्यान खींचने लगा. घटना ने यह दिखाया कि नंबर प्लेट पर सही जानकारी होना जरूरी है, वरना जुर्माना भरना पड़ सकता है.

आपको बता दें कि यह मजेदार वीडियो ‘subedar.singh.tsi’ नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. इस वीडियो में एक पुलिसवाला एक बुलेट सवार युवक को रोकता है और पूछता है कि उसकी गाड़ी का नंबर प्लेट कहां है. युवक की बाइक पर नंबर प्लेट की जगह "हर्ष" लिखा हुआ था. जब पुलिसवाले ने इसे देखा, तो उसने युवक से पूछा कि यह क्या है और क्यों नंबर प्लेट की जगह ‘हर्ष’ लिखा है.

 

 

युवक ने जवाब दिया कि, "यह गाड़ी कभी चलाता ही नहीं हूं," लेकिन पुलिसवाले ने उसे समझाया कि अगर गाड़ी नहीं चलाते तो क्यों न सही नंबर प्लेट लगवाते. पुलिसवाला हैरान था और उसने कहा, "एक साल से ज्यादा हो गया, लेकिन आज तक नंबर प्लेट नहीं लिखा गया."

 

 

फिर पुलिसवाला युवक से कहता है कि "जाइए, अब कोर्ट से छुड़ा लेना," जिससे यह पता चलता है कि पुलिस ने जुर्माने के तौर पर बड़ा चालान काटा होगा. यह वीडियो दिखाता है कि कभी-कभी छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं.

 

 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और लोगों ने इस वीडियो को देखकर यह समझा कि कानून और नियमों का पालन करना जरूरी है, चाहे आप कितने भी समय से गाड़ी चला रहे हों या न चला रहे हों. 

 

शख्स ग्वालियर का रहने वाला है और इटावा पुलिस ने उसकी बाइक की लाइसेंस प्लेट पर नंबर की जगह नाम लिखने पर 32,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया. इस पर शख्स परेशान हो गया. उत्तर प्रदेश में हुई यह घटना तब सुर्खियों में आई, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया, और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

Read More
{}{}