trendingNow12786922
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

RCB की जीत के बाद भगोड़े माल्या को किसने भेजा 'दावतनामा'? बोला- कीर्ति नगर में इस जगह आ जाइए

Vijay Mallya X Post Viral: आईपीएल 2025 में आरसीबी की जीत के बाद विजय माल्या को कीर्ति नगर स्थित एक संस्था ने दावतनामा भेजा है. सोशल मीडिया पर माल्या का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें जीत की बधाई दी गई है. यूजर्स ने उन्हें कानूनी मामलों का सामना करने को कहा.  

RCB की जीत के बाद भगोड़े माल्या को किसने भेजा 'दावतनामा'? बोला- कीर्ति नगर में इस जगह आ जाइए
Shivam Tiwari|Updated: Jun 04, 2025, 05:43 PM IST
Share

Vijay Mallya X Post Viral: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है. लेकिन इसी बीच एक बड़ा सवाल भी उठा. भगोड़े कारोबारी और पूर्व शराब कारोबारी विजय माल्या को आखिर कौन और कैसे बुला रहा है? आपको जानकर हैरानी होगी कि माल्या को एक खास ‘दावतनामा’ भेजा गया है, जिसमें उनसे कीर्ति नगर के एक स्थान पर आने को कहा गया है.

क्या है पूरा मामला?

राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक संस्था ने विजय माल्या को एक औपचारिक ‘दावतनामा’ भेजा है. यह दावतनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें विजय माल्या से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द कीर्ति नगर स्थित इस कार्यालय में आएं ताकि कुछ जरूरी बातें हो सकें. इस दावतनामे के साथ एक स्पष्ट इशारा भी है कि यह बुलावा मात्र बधाई के लिए नहीं, बल्कि उनके खिलाफ लंबित कानूनी मामलों और बकाया कर्ज से जुड़ा है.

कीर्ति नगर क्यों?

कीर्ति नगर दिल्ली का एक प्रमुख वाणिज्यिक इलाका है, जहां कई सरकारी और न्यायिक कार्यालय हैं. बताया जा रहा है कि इस दावतनामा के जरिये विजय माल्या को एक नोटिस या समन भेजा गया है ताकि वे अपने खिलाफ चल रहे मुकदमों का सामना करें. माल्या लंबे समय से विदेश में रह रहे हैं और भारत लौटने में असमर्थता जता रहे हैं. इस वजह से अधिकारी उन्हें बुलाने के लिए अब और कड़े कदम उठा रहे हैं.

 

माल्या ने RCB को दी जीत की बधाई

इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर भगोड़े कारोबारी और पूर्व शराब कारोबारी विजय माल्या  का एक पोस्ट वायरल हो रहा है पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, आरसीबी आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बने. पूरे 2025 टूर्नामेंट में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, संतुलित टीम ने बोल्ड क्रिकेट खेली और कोचिंग तथा सपोर्ट स्टाफ भी शानदार रहा. टीम को हार्दिक बधाई. ई साला कप नामदे!

सोशल मीडिया पर मजा बवाल

वायरल इस पोस्ट को 35 लाख से ज्यादा लोग लाइक किए हैं. जबकि कई लोग पोस्ट देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक अन्य यूजर्स ने लिखा है,  “अबकी बार ‘कीर्ति नगर में आओ’ कहकर चुपचाप हिसाब-किताब निपटाओ." कुछ ने मजाक में लिखा, “RCB ने आईपीएल तो जीत लिया, अब माल्या की बारी है कि वो भी ‘कीर्ति नगर’ की ट्रॉफी जीतें.”

Read More
{}{}