trendingNow12704115
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

हरियाणवी गाने पर बीवी ने ट्रैफिक रेड लाइट पर बनाई डांस रील, पुलिसवाला पति हुआ सस्पेंड

Dance Reel On Haryanvi Song: चंडीगढ़ में एक अजीब घटना हुई. ज्योति नाम की एक महिला ने बिजी सड़क पर डांस रील वीडियो बनाया, जिससे लोगों को परेशानी हुई. उन्होंने जीब्रा क्रॉसिंग के पास डांस किया और पीछे की गाड़ियां रुकी हुई थी.

 
हरियाणवी गाने पर बीवी ने ट्रैफिक रेड लाइट पर बनाई डांस रील, पुलिसवाला पति हुआ सस्पेंड
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 03, 2025, 12:19 PM IST
Share

Viral Video: चंडीगढ़ में एक अजीब घटना हुई. ज्योति नाम की एक महिला ने बिजी सड़क पर डांस रील वीडियो बनाया, जिससे लोगों को परेशानी हुई. उन्होंने जीब्रा क्रॉसिंग के पास डांस किया और पीछे की गाड़ियां रुकी हुई थी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ड्राइवरों को मजबूरन उसका डांस खत्म होने का इंतजार करना पड़ा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
  
पुलिस ने की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद ज्योति मुश्किल में पड़ गई. ओडिशा टीवी में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस ने उसे और उसकी ननद पूजा को लोगों को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों को जमानत मिल गई, लेकिन इस घटना ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया. हर कोई इस हरकत पर सवाल उठा रहा था.  ज्योति के पति अजय कुंडू चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल हैं. यह वीडियो अजय के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट हुआ था. इसके बाद पुलिस ने अजय को नौकरी से सस्पेंड कर दिया. इस फैसले से बहस छिड़ गई. लोगों को लगा कि ज्योति की गलती की सजा उसके पति को क्यों दी जा रही है.

 

  
सोशल मीडिया पर बहस

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए. कुछ ने अजय के पक्ष में आवाज उठाई. एक एक्स यूजर ने लिखा, "सीसीटीवी फुटेज जल्दी मिल जाती है और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया जाता है. लेकिन आम आदमी पुलिस के पास गंभीर शिकायत लेकर जाए, तो कोई सुनवाई नहीं होती." लोगों का कहना था कि अजय को उसकी पत्नी की हरकत की सजा नहीं मिलनी चाहिए. लोगों का मानना है कि ऐसी हरकतें आम जनता के लिए मुश्किल खड़ी करती हैं. कुछ ने सुझाव दिया कि सड़कों पर ऐसे वीडियो बनाने वालों पर सख्त नियम बनने चाहिए.

Read More
{}{}