trendingNow12589812
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Watch: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो लड़कियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, देखने वाले भी रह गए दंग

Delhi Metro viral video: हाल ही में दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो लड़कियों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कियां सीट के लिए बहस कर रही हैं और मामला इतना बढ़ जाता है कि वे एक-दूसरे पर चिल्लाने लगती हैं.

Watch: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो लड़कियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, देखने वाले भी रह गए दंग
Shivam Tiwari|Updated: Jan 06, 2025, 01:00 PM IST
Share

viral video: दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी मेट्रो सेवा है, जहां रोजाना 10 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं. हाल के कुछ समय में दिल्ली मेट्रो अलग-अलग कारणों से खबरों में रही है. अब मेट्रो केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि एक एंटरटेनमेंट का केंद्र बन गई है. लोग यहां डांस करते हुए और गाने गाते हुए दिखाई देते हैं..कई बार सीट को लेकर तगड़ा बवाल देखने को मिलता है. इस बार एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं आपस में सीट को लेकर झगड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: Watch: रेस्टोरेंट के किचन में अजीबो-गरीब हरकतें: कुत्ते को नहलाने से लेकर झाड़ू से सब्जी बनाने तक, देखें वीडियो  
 

दिल्ली मेट्रो में सीट पर हुआ जोरदार विवाद

वीडियो में देख जा सकता है कि मेट्रो के लेडीज कोच में भारी भीड़ के बीच एक युवती हल्की सी जगह में बैठने की कोशिश करती है. पहले से बैठी महिला उसे रोक देती है, और इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो जाती है. यह बहस जल्दी ही हाथापाई में बदल जाती है, जहां सीट पर बैठी महिला खड़ी होकर दूसरी महिला के बाल पकड़कर खींचने लगती है और चिल्लाकर कहती है, "मुझसे पूछा मेरी गोद में बैठने से पहले!" इस दौरान एक अन्य महिला आकर दोनों के बीच का विवाद शांत कराती है, और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.

वीडियो देखकर यूजर दे रहे हैं प्रतिक्रिया

वयारल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @Platypus_10 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,  "वेलकम टू देल्ली मेट्रो.." खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 लाख 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 4800 लोगों ने इसे लाइक  किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा सिर्फ दिल्ली में ही देखने को मिलता है," एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत दिन हो गया था कलेश देखे." कुछ लोग इसे मनोरंजक मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे दिल्ली मेट्रो में बढ़ती असभ्यता का उदाहरण बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इंडियन से की शादी और बदल गई अमेरिकी लड़की की जिंदगी, इंटरनेट पर छा गया वीडियो 

इससे पहले भी वयारल हो चुका है ऐसा ही वीडियो

दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जहां सीट को लेकर यात्रियों के बीच झगड़े हुए हैं. यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि क्या हम सार्वजनिक स्थानों पर सभ्यता और शिष्टाचार को भूलते जा रहे हैं. 

Read More
{}{}