trendingNow12559215
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

सेकंड AC में बेटिकट यात्रा कर रहा यात्री, टीटीई को दी DRM के भतीजे होने की धौंस!

Viral Video: बिहार के समस्तीपुर होकर जा रही ट्रेन के अंदर टीटीई ने एक बेटिकट यात्री को पकड़ लिया. पहले, वह यात्री टीटीई को अपनी रुतबा दिखाकर उसे परेशान करने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही टीटीई को उसकी असलियत का पता चलता है, वह उसे कायदे से क्लास लगाता है.

सेकंड AC में बेटिकट यात्रा कर रहा यात्री, टीटीई को दी DRM के भतीजे होने की धौंस!
Shivam Tiwari|Updated: Dec 15, 2024, 12:28 PM IST
Share

Viral Video: ट्रेन यात्रा के दौरान चाहे आपके पास रिजर्वेशन हो या नहीं, इस बात को कोई फर्क नहीं पड़ता है. अक्सर अपने ही  सीट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. यह इसलिए क्योंकि कुछ लोग बिना रिजर्वेशन के भी रिज़र्वेशन वाले कोच में घुस जाते हैं और उन यात्रियों को परेशान करने लगते हैं जिनके पास सही टिकट होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को बिना टिकर पकड़े जाने के बावजूद अपनी धौंस दिखाते हुए देखा जा रहा है. इस वीडियो में ये रंगबाज किस्म के लोग न केवल टिकट चेकिंग का मजाक उड़ाते हैं, बल्कि दूसरों को भी परेशान करते हैं.

ये भी पढ़ें: 82 साल की बुजुर्ग महिला ने स्टेज पर किया शानदार डांस, 'मेरा नाम चिन चिन चू' पर परफॉर्म कर सबको किया हैरान!

बेटिकट पैसेंजर ने टीटीई को दी DRM के भतीजे होने की धमकी

वीडियो में एक यात्री बेटिकट यात्रा कर रहा होता है. जब टीटीई (ट्रेन टिकट निरीक्षक) उसे देखता है, तो वह बिना टिकट वाले यात्री से बैठने के लिए सीट की मांग करता है. इसके बाद, टीटीई उससे टिकट की मांग करता है, जिस पर वह यात्री कहता है कि उसके पास टिकट नहीं है. यह सुनकर टीटीई भड़क जाता है और उसे कहता है, "जब टिकट नहीं है, तो फिर क्यों बैठने की कोशिश कर रहे हो?"  इस पर, बिना टिकट वाला यात्री जवाब देता है, "मैं DRM (डिविजनल रेलवे मैनेजर) का भतीजा हूं, रुकिए, मैं बात करता हूं." फिर टीटीई उसे जवाब देते हुए कहता है, "हाथ कैसे लगा रहे हो, दूर चलो." यात्री फिर कहता है, "हम बक्सर तक जाएंगे, पेनाल्टी तुम्हारी कितनी हुई है, लो, बात करो." यह सुनकर टीटीई का गुस्सा और बढ़ जाता है और वह यात्री से और सख्ती से पेश आता है. 

 

टीटीई से भिड़े बेटिकट यात्री का वीडियो वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @gharkekalesh के नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "बिहार के समस्तीपुर में बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर रहे यात्री और टीटीई के बीच कलेश." वीडियो को अब तक 2 लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 2.7 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा,  "ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिना टिकट और सेकंट ac में." एक यूजर ने लिखा, "गजब का कॉफिंडेस है यार भाई के पास."

Read More
{}{}