trendingNow12648539
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: गप मारने में इतनी खोई महिला, सिर पर रखा बोझ उतारना भूल गई, वीडियो देख हैरान हो गए लोग!

Viral Video: दो महिलाएं गपशप में इतनी खो गई कि सिर पर रखा भारी बोझ उतारना भूल गई. वीडियो में देखा गया कि महिला आराम से चल रही थी, लेकिन बोझ सिर पर रखा हुआ था. जैसे ही लोग वीडियो देख रहे थे, उन्हें यह दृश्य देखकर हैरानी हुई और उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Viral Video: गप मारने में इतनी खोई महिला, सिर पर रखा बोझ उतारना भूल गई, वीडियो देख हैरान हो गए लोग!
Shivam Tiwari|Updated: Feb 16, 2025, 03:56 PM IST
Share

Funny viral: कहा जाता है कि जब दो महिलाएं मिलती हैं, तो वे हमेशा बातें करती हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं आपस में गप्पे मारती नजर आ रही हैं.

 

 

वीडियो से साफ नजर आता है कि दोनों के बीच काफी दिलचस्प बातें हो रही हैं. चाहे मोहल्ले की खबर हो या किसी की चुगली, सब कुछ बड़ा मजेदार और मसालेदार लग रहा है. इन दोनों को अपनी गपशप के अलावा और कुछ ध्यान नहीं है.

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं आपस में गप्पे मारती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक महिला के सिर पर बोझ रखा है, लेकिन वह इतनी मगन होकर अपनी सखी से बात कर रही है कि उसे सिर पर रखा बोझ उतारने का ख्याल ही नहीं आता. महिला के सिर पर गोबर भरी तगाड़ी रखी हुई है और वह बिना हाथ लगाए इसे आराम से संभालते हुए गपशप में व्यस्त है. यह वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है और दोनों महिलाओं के बीच की बातचीत को देखकर लगता है कि वे किसी मसालेदार खबर पर चर्चा कर रही हैं. वीडियो में महिला की कड़ी मेहनत और संतुलन की तारीफ की जा रही है, क्योंकि उसने काफी देर तक बोझ सिर पर रखा.

 

वीडियो देख यूजर कमेंट कर रहे हैं

इस वीडियो को सोशल साइट X पर @APillania नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हरियाणा के गांव की ये भी एक अलग पहचान है." वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे अब तक 60 हजार लोगों ने देखा और 1600 लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "हरियाणा ये दिखा रहा है कि आप जिस काम से प्यार करते हैं, वो आपको बोझ नहीं लगता" दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "ताई चुगली कर रही हैं." तीसरे यूजर ने लिखा, "औरतों की कुछ खास पहचानों में से ये भी है."

Read More
{}{}