trendingNow12863169
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Funny Video: डांस करो ऐसा कि 1 महीने में कम हो जाएगा 30KG वजन! महिला के मजेदार Steps देख यूं उड़ाया मजाक

Funny Dance Video: क्या आप भी वजन न कम होने के कारण परेशान रहते हैं? अगर हां, तो आप महिला से वेट लॉस करने वाले डांस स्टेप सीख सकते हैं. आइए वायरल वीडियो देखते हैं.

Funny Video: डांस करो ऐसा कि 1 महीने में कम हो जाएगा 30KG वजन! महिला के मजेदार Steps देख यूं उड़ाया मजाक
Simran Singh|Updated: Aug 01, 2025, 09:01 AM IST
Share

Funny Dance Video: आज के समय में 100 में से 90 प्रतिशत लोग वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हैं. वेट लॉस करना एक बड़ा टास्क बन चुका है. तरह-तरह की डाइट और घरेलू नुस्खे अपनाकर लोग झटपट बस अपना वजन घटाना चाहते हैं. खासतौर पर तब वजन कम करना चाहते हैं जब हाल ही में कोई खास इवेंट हो और वो एक परफेक्ट बॉडी के साथ दिखना चाहते हो, अगर आप भी वजन कम करने का सोच रहे हैं तो आपकी टेंशन को दूर करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो आ गया है.

30 दिन में 30 किलो वजन कम

इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो 30 दिनों में 30 किलो तक वजन कम कर सकता है. हालांकि, इस बात पर आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा और एक मजाक समझ कर टाल रहे होंगे, लेकिन अगर वीडियो देख ली तो शायद आप हर दिन 2 किलो वजन कम करने का दावा भी कर सकते हैं. मैक्सी पहने एक महिला इस कदर नाच रही है कि अगर पहली मंजली के फ्लोर पर रहती तो ग्राउंड फ्लोर तक गिरने में देरी नहीं है.

हंस-हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट

ये वीडियो देखकर आप अपनी हंसी चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे. इस डांस को देखकर 30 दिनों में 30 किलो तक वजन कम हो या न हो, लेकिन रोजाना 2 किलो बढ़ जरूर जाएगा. इंस्टाग्राम पर @dollykashyap580 नाम के अकाउंट से वीडियो साझा की गई है. इस पर लोगों ने भी मजेदार कमेंट किए हैं.

‘देखकर 1 किलो वजन कम हो गया’

इस वीडियो पर यूजर्स ने काफी कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कहा कि मेरा वजन 1 किलो देखकर कम हो गया. दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरा वजन 30 किलो है, 30 किलो कम होने पर कितना बचेगा. एक यूजर ने लिखा कि वो एनर्जी देखकर होश खो बैठी है. यकीनन जिस तरह से महिला ने डांस किया है, इसके लिए जोश का होना जरूरी है और अगर स्टेप्स को अपना लिया तो अच्छा-खासा वर्कआउट तो हो ही जाएगा.

Read More
{}{}