Weight Loss Journey: अमेरिका की एक 38 साल की महिला ने हाल ही में बताया कि कैसे रोलर स्केटिंग ने उनकी जिंदगी बदल दी. डेली मेल के मुताबिक, कॉनी स्टोवर्स ने पुरानी जिंदगी को अलविदा कहा और 45 किलो वजन कम किया. साल 2020 में रोड आइलैंड की कॉनी स्टोवर्स की जिंदगी बाहर से परफेक्ट लगती थी. उनके पास अच्छी नौकरी, पति, छोटी बेटी और सुंदर घर था. लेकिन अंदर से वह शादी में फंसी और काम से उदास महसूस करती थीं. नतीजन, वह शराब और खाने की ओर मुड़ गईं, जिससे उनका वजन 136 किलो तक पहुंच गया.
नई शुरुआत का फैसला
2021 में कॉनी ने पति को छोड़ने, अपनी लाखों की नौकरी छोड़ने और अपना बिजनेस शुरू करने का सपना पूरा करने का फैसला किया. साथ ही, उन्होंने वजन कम करने के लिए रोलर स्केटिंग शुरू की. उन्होंने डेली मेल को बताया, "चार साल पहले मेरी जिंदगी बाहर से ठीक लगती थी. मेरे पास सब कुछ था जो चाहिए होता है. लेकिन मैं फंसी हुई थी. नौकरी अच्छी थी, पर मुझे प्रेरणा नहीं देती थी."
कोविड ने बढ़ाई मुश्किलें
कॉनी ने कहा कि 2020 में कोविड लॉकडाउन ने हालात बिगाड़ दिए. वह खाने और शराब से सुकून ढूंढने लगीं. एक साल में उनका वजन 45 किलो बढ़ गया. उन्होंने कहा, "मैं न थ्राइव कर रही थी, न सर्वाइव. मैं अटक गई थी. जब मैंने यह सच माना, सब बदल गया." कॉनी ने कहा, "मैंने फैसला किया कि अब सिर्फ जिंदा नहीं रहूंगी, बल्कि आगे बढ़ूंगी." सबसे पहले उन्होंने पति को छोड़ा. उसने कहा, "यह मुश्किल था, पर मुझे खुद को चुनना पड़ा. इसके बाद जिंदगी बदल गई." फिर उन्होंने नौकरी छोड़कर रियल एस्टेट बिजनेस शुरू किया. इसके बाद वह कई शौक आजमाने लगीं और रोलर स्केटिंग से उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया.
स्केटिंग बनी नई उम्मीद
पहली बार स्केटिंग करते वक्त कॉनी को आजादी का एहसास हुआ. उन्होंने कहा, "यह मेरी नई जिंदगी की शुरुआत थी. स्केटिंग ने मुझे बचाया. इसने मुझे खुद जैसा महसूस कराया. इसने मुझे चुनौती दी और आत्मविश्वास दिया." कॉनी ने बताया कि स्केटिंग शुरू करने के बाद उन्होंने करीब 45 किलो वजन कम किया. उसने कहा, "मेरा सबसे ज्यादा वजन 136 किलो था. मैंने 45 किलो घटाया, लेकिन इससे ज्यादा मुझे ताकत, आत्मविश्वास और नई जिंदगी मिली. मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि किसी भी उम्र में बदलाव हो सकता है. आपको अटकने की जरूरत नहीं है."
यह भी पढ़िए-
सिर्फ 3 सेकेंड में 3 देश घूम ली ये लड़की, Video में जरा जान लें आखिर कैसे हुआ संभव?