trendingNow12708441
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

महिला बना रही 'ब्रेस्ट मिल्क' से नहाने-धोने वाला ऐसा प्रोडक्ट, मार्केट में आते ही हुआ हिट

Bathing Product: जब ब्रेस्ट मिल्क पुराना हो जाता है, तो ज्यादातर लोग उसे फेंक देते हैं. लेकिन अमेरिका के ओहियो में एक महिला ने इसे बेकार होने से बचा लिया. टेलर रॉबिन्सन नाम की एक आंत्रेप्न्योर ने पुराने ब्रेस्ट मिल्क से साबुन बनाने का अनोखा काम शुरू किया.

 
महिला बना रही 'ब्रेस्ट मिल्क' से नहाने-धोने वाला ऐसा प्रोडक्ट, मार्केट में आते ही हुआ हिट
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 07, 2025, 09:36 AM IST
Share

Expired Breast Milk: जब ब्रेस्ट मिल्क पुराना हो जाता है, तो ज्यादातर लोग उसे फेंक देते हैं. लेकिन अमेरिका के ओहियो में एक महिला ने इसे बेकार होने से बचा लिया. टेलर रॉबिन्सन नाम की एक आंत्रेप्न्योर ने पुराने ब्रेस्ट मिल्क से साबुन बनाने का अनोखा काम शुरू किया. उनकी कंपनी "लियो जूड साबुन कंपनी" नैचुरल बाथिंग प्रोडक्ट बनाती है. यह साबुन त्वचा की समस्याओं जैसे एक्जिमा, सोरायसिस और क्रैडल कैप को ठीक करने में मदद करता है.  

ब्रेस्ट मिल्क से साबुन कैसे बनता है?

टेलर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में बताया कि वह पुराने ब्रेस्ट मिल्क से साबुन बनाती हैं. लोग उन्हें अपना पुराना ब्रेस्ट मिल्क भेजते हैं. वह इसे बैग से निकालती हैं, फिर इसमें लाइ (एक रसायन) मिलाती हैं. इसके बाद इसे सांचे में डालकर साबुन तैयार करती हैं. टेलर का कहना है कि पुराना ब्रेस्ट मिल्क त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. यह नमी देता है और स्किन प्रॉब्लम को कम करता है.

स्किन के लिए फायदेमंद

टेलर ने कहा, "लोगों को लगता है कि पुराना ब्रेस्ट मिल्क बेकार है, लेकिन हम इसे साबुन में बदल देते हैं. मेरे कस्टमर्स ने बताया कि इससे उनकी एक्जिमा, सोरायसिस और बच्चों के क्रैडल कैप की समस्या में आराम मिला." ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद नैचुरल बेनिफिट्स स्किन को कोमल और हेल्दी बनाते हैं. टेलर का यह आइडिया लोगों को हैरान कर रहा है.  

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 60 Second Docs (@60secdocs)

 

लोगों की आईं कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

टेलर ने बताया कि पहले लोग उनके इस आइडिया से घबराते थे. उन्हें साबुन में ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल अजीब लगता था. लेकिन जब वे इसके फायदे देखते हैं, तो उनकी सोच बदल जाती है. लोग अब इसे पसंद करने लगे हैं. टेलर कहती हैं कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी और बिजनेस दोनों बदल गए. यह साबुन मां के प्यार और देखभाल का प्रतीक है.  टेलर की कंपनी जैक्सन ओहियो स्टेट में है. ज्यादातर ब्रेस्ट मिल्क उन्हें स्थानीय लोग देते हैं. वह इसे इकट्ठा करती हैं और साबुन बनाती हैं.

इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट में लिखा है, "टेलर रॉबिन्सन, लियो जूड साबुन कंपनी की मालिक, पुराने ब्रेस्ट मिल्क को साबुन में बदलती हैं. ग्राहक इसे त्वचा की समस्याओं के लिए इस्तेमाल करते हैं." यह अनोखा बिजनेस अब चर्चा में है.  

Read More
{}{}