trendingNow11967511
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

World Cup: वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोगों ने किया चीयर

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कुछ देर बाद खेला जाने वाला है. इससे पहले लोग अपने रोमांच और उत्सुकता पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. आलम यह है कि सोशल मीडिया क्रिकेट से जुड़े कई तरह के मीम्स से पट गया है.

World Cup: वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोगों ने किया चीयर
Chandra Shekhar Verma|Updated: Nov 19, 2023, 01:40 PM IST
Share

World Cup 2023 Final Memes: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में थोड़ी देर बाद विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस क्रिकेट फाइनल से पहले लोगों में खूब उत्साह और उमंग देखा जा रहा है. लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से संबंधित ये मजेदार मैसेज भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थनाओं से भरी हुई है. इनमें क्लासिक मीम्स से लेकर लोकप्रिय फिल्मी सीन तक नेटिज़ेंस ने मैच के लिए वाइबिंग करते हुए इंटरनेट पर पोस्ट किया है.

डायलॉग से भरे मीम्स

रविवार सुबह, फाइनल मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले, भारतीयों को खेल देखने और अपने देश को जीतते हुए देखने की उत्सुकता पर काबू नहीं हो सका. उन्होंने कुछ मीम्स के साथ मन में उठ रहे उत्साह को शांत करने के लिए मीम्स शेयर किए. इनमें बॉलीवुड फिल्म 'हेरा फेरी' से "मेरे को धक धक हो रहा है" का डायलॉग तो किसी ने अमरीश पुरी की पंचलाइन "जश्न का इंतजाम करो." वाले मीम्स शेयर किए हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे पोस्ट

सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड्स में से कुछ जैसे IND vs AUS फाइनल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, वर्ल्ड कप फाइनल 2023 और जीतेंगे हम के साथ पोस्ट शेयर किए गए हैं और ये पोस्ट ट्रेंड कर रहे हैं. बता दें कि लीग और सेमीफाइनल में रोमांचकारी मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में मुकाबला करने के पहुंचे हैं. इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप पीएम रिचर्ड मार्ल्स के साथ-साथ कई फेमस हस्ती पहुंच रही है. 

देखें कुछ मीम्स

Read More
{}{}