World Most Expensive Party: क्या आपने कभी इतनी शानदार पार्टी के बारे में सुना है, जिसमें 18 टन खाना, 25,000 शराब की बोतलें और 100 विमान मेहमानों को लाने के लिए इस्तेमाल हुए? यह पार्टी किसी रईस बिजनेसमैन की नहीं बल्कि ईरान के एक शाह ने 1971 में आयोजित की थी. यह दुनिया की सबसे महंगी पार्टी मानी जाती है जिसने ईरान की कहानी को हमेशा के लिए बदल दिया. 54 साल पहले ईरान बहुत अलग था. महिलाएं वेस्टर्न कपड़े पहनती थीं और माहौल बेहद ही मॉडर्न था. लेकिन 1979 में इस्लामिक क्रांति ने सब बदल दिया. इस क्रांति ने पहलवी राजवंश (Pahlavi Dynasty) को खत्म कर इस्लामिक गणराज्य की शुरुआत की. इसने देश के नियम, संस्कृति और खासकर महिलाओं की आजादी को बहुत प्रभावित किया.
अब तक का सबसे महंगा जश्न?
1941 में मोहम्मद रजा शाह ईरान के शासक बने. वे अमीर थे और ईरान को आधुनिक बनाना चाहते थे. उन्होंने वेस्टर्न तौर-तरीके अपनाए और पुराने रिवाजों जैसे हिजाब, का विरोध किया. लेकिन 1971 में उन्होंने पर्शियन साम्राज्य के 2,500 साल पूरे होने पर एक विशाल पार्टी की. यह पार्टी पर्सेपोलिस के रेगिस्तान में हुई, जहां प्राचीन राजा साइरस द ग्रेट की कब्र थी. इस आयोजन में 65 देशों के मेहमान शामिल हुए और इसकी लागत उस समय 100 मिलियन डॉलर थी.
रेगिस्तान में बना शहर
पार्टी की तैयारी में एक साल लगा. तेहरान में होटल कम थे, इसलिए रेगिस्तान में तंबुओं का एक अस्थायी शहर बनाया गया. सड़कें बनाई गईं और शाही महल जैसे तंबू लगाए गए. फ्रांस से खाना मंगवाया गया और 50,000 पक्षियों को लाकर रेगिस्तान को हरा-भरा दिखाने की कोशिश की गई. लेकिन गर्मी के कारण ज्यादातर पक्षी मर गए. 40 ट्रक और 100 विमान सिर्फ सामान लाने के लिए इस्तेमाल हुए.
क्यों था जनता में गुस्सा?
पार्टी में 18 टन खाना, 180 वेटर और 25,000 शराब की बोतलें थीं. दुनिया भर के राजा-रानी और नेता शामिल हुए. लेकिन उस समय ईरान के कई लोग साफ पानी तक के लिए तरस रहे थे. इस शाही खर्च ने जनता को गुस्सा दिलाया. लोगों को लगा कि शाह को उनकी जरूरतों की कोई परवाह नहीं. इस गुस्से ने शाह के पतन और 1979 की क्रांति को बढ़ावा दिया. यह पार्टी इतनी महंगी और शानदार थी कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा जश्न कहा गया. लेकिन इसने ईरान की जनता में असंतोष को जन्म दिया, जिसने देश का इतिहास बदल दिया.