Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप अपने सिर पर इंसानों जैसे लंबे-लंबे काले बालों के साथ रेंगता नजर आ रहा है. यह वीडियो न सिर्फ देखने वालों को हैरान कर रहा है, बल्कि लोगों के मन में सवाल भी उठा रहा है कि आखिर ये माजरा क्या है. वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर Zafar, Gurlez Akhtar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं.
खेत से निकला सांप, सिर पर लहराते बाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप खेतों से रेंगता हुआ बाहर आता है. लेकिन उसकी सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उसके सिर के ऊपर ठीक आंखों के पास से लंबे-लंबे बाल लटक रहे हैं. ये बाल इतने असली दिखते हैं कि पहली नजर में किसी को भी यकीन हो जाएगा कि ये सांप के प्राकृतिक बाल हैं. लेकिन गौर से देखने पर ऐसा लगता है कि किसी इंसान ने जानबूझकर गोंद या किसी और चिपकने वाले पदार्थ से ये बाल सांप के सिर पर चिपका दिए हैं. हालांकि, यह वीडियो कब का है कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
वीडियो देखकर लोगों के उड़े होश
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे मजाकिया मानकर हंसी के इमोजी भेज रहे हैं, तो कुछ लोग इसे जानवरों के साथ क्रूरता का मामला बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये इंसानों की शरारत है, जो किसी जानवर के साथ मजाक नहीं बल्कि गलत व्यवहार है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "सांप के सिर पर बाल? ये तो नागराज का अपग्रेडेड वर्जन लग रहा है." हालांकि यह वीडियो मनोरंजन के नजरिए से वायरल हो गया है, लेकिन यह सोचने की बात है कि किसी भी जानवर के साथ इस तरह की शरारत करना सही नहीं है. जानवरों को भी दर्द और असहजता महसूस होती है. इस तरह की हरकतें न केवल नैतिक रूप से गलत हैं, बल्कि कानून के तहत भी पशु क्रूरता में आती हैं.