World’s Smallest Snake: दुनिया का सबसे छोटा सांप बारबाडोस थ्रेडस्नेक (Barbados threadsnake) जिसे दो दशक से किसी ने नहीं देखा था, अब वैज्ञानिकों द्वारा फिर से खोज लिया गया है. यह सांप पूरी तरह बड़ा होने पर भी सिर्फ 10 सेंटीमीटर का होता है और एक स्पेगेटी की पतली डोरी जितना पतला होता है. लंबे समय तक इसे विलुप्त माना जा रहा था, लेकिन मार्च में बारबाडोस के केंद्रीय क्षेत्र में पर्यावरण मंत्रालय और संरक्षण संगठन री-वाइल्ड (Re:wild) की टीम ने एक पर्यावरणीय सर्वेक्षण के दौरान इसे एक चट्टान के नीचे पाया.
क्या था इस सांप का इतिहास?
बारबाडोस थ्रेडस्नेक को पहली बार 1889 में दर्ज किया गया था. यह सांप कभी 4,800 ऐसी प्रजातियों में शामिल था, जिन्हें विज्ञान की दुनिया में गायब माना गया था. 2000 के दशक की शुरुआत से इसे आधिकारिक रूप से किसी ने नहीं देखा था.
वैज्ञानिकों को सांप कैसे मिला?
री-वाइल्ड के कैरिबियन प्रोग्राम ऑफिसर जस्टिन स्प्रिंगर ने बताया कि जब वे अपने साथी के साथ पेड़ों की जड़ों में फंसी एक चट्टान को पलट रहे थे, तो मजाक में बोले, “मुझे थ्रेडस्नेक की गंध आ रही है.” और सच में वहां यह दुर्लभ सांप मिला. जस्टिन ने कहा, “जब आप किसी चीज की तलाश में सालों तक नाकाम रहते हैं तो अचानक मिलना एक चमत्कार जैसा लगता है.”
क्या है इसकी प्रजनन प्रक्रिया?
बारबाडोस थ्रेडस्नेक यौन प्रजनन करता है. खास बात यह है कि मादा सांप एक बार में केवल एक अंडा देती है, जो सरीसृपों की दुनिया में काफी दुर्लभ है. बारबाडोस ने उपनिवेशीकरण के बाद से अपनी 98% मूल वनस्पति खो दी है, जिसका मुख्य कारण कृषि विकास है. संरक्षणवादियों का मानना है कि अगर इस सांप का प्राकृतिक आवास और नष्ट हुआ या विदेशी प्रजातियों का खतरा बढ़ा, तो यह सांप फिर से विलुप्त हो सकता है.
क्यों जरूरी है इसका संरक्षण?
जस्टिन स्प्रिंगर का कहना है कि थ्रेडस्नेक का फिर से मिलना एक संकेत है कि हमें बारबाडोस के जंगलों को बचाना चाहिए. यह सिर्फ इस सांप के लिए नहीं बल्कि अन्य प्रजातियों, पौधों, जानवरों और हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए भी ज़रूरी है.
FAQ 1: दुनिया का सबसे छोटा सांप कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे छोटा सांप बारबाडोस थ्रेडस्नेक (Barbados threadsnake) है, जिसकी लंबाई पूरी तरह बड़ा होने पर भी केवल 10 सेंटीमीटर तक होती है.
FAQ 2: बारबाडोस थ्रेडस्नेक को फिर से कब खोजा गया?
जवाब: यह सांप मार्च 2025 में बारबाडोस के केंद्रीय क्षेत्र में एक पर्यावरणीय सर्वेक्षण के दौरान वैज्ञानिकों द्वारा पाया गया. इससे पहले इसे 2000 के दशक की शुरुआत से नहीं देखा गया था.
FAQ 3: यह सांप इतना खास क्यों है?
जवाब: बारबाडोस थ्रेडस्नेक खास इसलिए है क्योंकि यह अत्यंत छोटा, दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजाति है. मादा सांप एक बार में सिर्फ एक अंडा देती है, और इसके आवास के खत्म होने का खतरा इसे विलुप्ति की ओर धकेल सकता है.