trendingNow12739440
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

जब एक साथ मिले दुनिया के सबसे बड़े और सबसे छोटे कुत्ते, Video में देखें कि कैसा था वो पल

Viral News: दुनिया के सबसे बड़े और सबसे छोटे कुत्ते जिन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, पिछले महीने पहली बार मिले. यह मुलाकात बेहद खास थी. रेगी एक 7 साल का ग्रेट डेन और पर्ल एक 4 साल की चिहुआहुआ है.

 
जब एक साथ मिले दुनिया के सबसे बड़े और सबसे छोटे कुत्ते, Video में देखें कि कैसा था वो पल
Alkesh Kushwaha|Updated: May 02, 2025, 01:47 PM IST
Share

World Tallest And Smallest Dogs Meet: दुनिया के सबसे बड़े और सबसे छोटे कुत्ते जिन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, पिछले महीने पहली बार मिले. यह मुलाकात बेहद खास थी. रेगी एक 7 साल का ग्रेट डेन और पर्ल एक 4 साल की चिहुआहुआ है. दोनों ने अपनी अनोखी दोस्ती से सबका दिल जीत लिया. 

दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता

रेगी इडाहो में रहता है और उसकी लंबाई 3 फीट 3 इंच है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, वह दुनिया का सबसे लंबा जिंदा मेल डॉग है. उसका मालिक सैम जॉनसन बताता है कि रेगी इतना लंबा है कि वह काउंटर से खाना खा सकता है और अपने लिए खास नल से पानी पीता है.
  
दुनिया की सबसे छोटी डॉगी

पर्ल फ्लोरिडा की रहने वाली 4 साल की चिहुआहुआ है. उसकी लंबाई सिर्फ 3.59 इंच है, जो उसे दुनिया की सबसे छोटी जिंदा डॉगी बनाती है. पर्ल की मालकिन वनेसा सेमलर कहती हैं, "पर्ल को लगता नहीं कि वह छोटी है. वह बड़े कुत्तों से भी दोस्ती कर लेती है." 

 

 

कैसे हुई दोनों कुत्तों की मुलाकात

अप्रैल की शुरुआत में पर्ल अपनी मालकिन के साथ इडाहो गई, जहां रेगी और सैम रहते हैं. दोनों कुत्तों को सोफे पर साथ रखा गया. रेगी ने पर्ल को देखने के लिए नीचे झुका और पर्ल उसकी टांगों पर दौड़ने लगी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों जल्दी ही दोस्त बन गए. सैम ने कहा, "पर्ल को रेगी से बिल्कुल डर नहीं लगा. रेगी भी उसे देखकर हैरान था."
  
पहले के रिकॉर्ड धारक

रेगी से पहले ज्यूस नाम का ग्रेट डेन दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता था. 2014 में उसकी मृत्यु हुई, लेकिन उसकी लंबाई 3 फीट 6 इंच थी. वहीं, पर्ल से पहले मिली नाम की चिहुआहुआ सबसे छोटी डॉगी थी, जिसकी लंबाई 3.8 इंच थी. मिली की मृत्यु 2020 में हुई थी. पर्ल और मिली का रिश्ता भी है.

Read More
{}{}