trendingNow12590625
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WWE का मशहूर रेसलर की अब ऐसी हो गई हालत, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर; कहा- अब भगवान के हाथ...

WWE Wrestler: WWE के दिग्गज रेसलर ब्लैक बार्ट ने हाल ही में यह जानकारी दी कि उन्होंने कैंसर का इलाज छोड़ दिया है और अब वह भगवान के हाथों में हैं. 76 वर्षीय रेसलर जिनका असली नाम रिक हैरिस है; उनको 2022 में कोलन कैंसर का पता चला था, लेकिन यह बीमारी पहले से ही चौथे चरण तक पहुंच चुकी थी.

 
WWE का मशहूर रेसलर की अब ऐसी हो गई हालत, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर; कहा- अब भगवान के हाथ...
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 06, 2025, 11:05 PM IST
Share

WWE के दिग्गज रेसलर ब्लैक बार्ट ने हाल ही में यह जानकारी दी कि उन्होंने कैंसर का इलाज छोड़ दिया है और अब वह भगवान के हाथों में हैं. 76 वर्षीय रेसलर जिनका असली नाम रिक हैरिस है; उनको 2022 में कोलन कैंसर का पता चला था, लेकिन यह बीमारी पहले से ही चौथे चरण तक पहुंच चुकी थी. ब्लैक बार्ट का करियर 30 वर्षों से ज्यादा लंबा था और उनका प्रमुख समय 1980 और 1990 के दशक में था.

कैंसर के इलाज ने बढ़ाई तकलीफ

5 जनवरी को ब्लैक बार्ट के परिवार ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि रेसलर ने इलाज छोड़ने का फैसला किया. परिवार के अनुसार, रेसलर की स्वास्थ्य बीमा योजना ने अब इलाज की लागत को कवर करना बंद कर दिया था. इसके अलावा, परिवार ने यह भी बताया कि रासायनिक उपचार से रिक हैरिस की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था और यह उनके शरीर को और नुकसान पहुंचा रहा था.

परिवार ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि वह अब और कीमोथेरपी नहीं चाहते, वह महसूस करते हैं कि यह उनके शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है. वह यह नहीं मानते कि उन्होंने हार मान ली है, बल्कि वह बस अब शरीर में और विष नहीं डालना चाहते. अब वह पूरी तरह से भगवान के हाथों में हैं, जो होगा वही होगा."

हॉस्पिस में शिफ्ट किया गया

उनकी हालत के बिगड़ने के बाद परिवार ने बताया कि उन्हें अब हॉस्पिस में पेलिएटिव केयर के लिए भेजा गया है. परिवार ने कहा, "हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए आभारी हैं और हम चाहते हैं कि यह प्रार्थनाएं जारी रहें. जैसा कि मैंने पहले कहा था, वह अब कीमो नहीं ले रहे हैं और उनका कैंसर 2022 में चौथे चरण में पाया गया था. फिलहाल, बार्ट अभी भी संघर्ष कर रहे हैं, हम उन्हें आरामदायक और दर्दमुक्त रखने की कोशिश कर रहे हैं. यही फिलहाल हम कर सकते हैं."

ब्लैक बार्ट का शानदार रेसलिंग करियर

ब्लैक बार्ट ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी और 1986 में वर्ल्ड क्लास रेसलिंग एसोसिएशन में कदम रखा. उन्होंने उसी वर्ष सितंबर में वर्ल्ड क्लास टाइटल जीता था, लेकिन एक महीने बाद उन्हें यह बेल्ट केविन वॉन एरिक से हारकर गंवानी पड़ी. 1989 में वह WWF (अब WWE) में शामिल हुए, जहां उन्होंने रेसलिंग प्रशंसकों के बीच अपनी एक मजबूत पहचान बनाई. उन्होंने 2002 में रिटायरमेंट लिया. उनके रिटायरमेंट के बाद भी WWE और रेसलिंग इंडस्ट्री में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

Read More
{}{}