trendingNow12839199
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

लड़के ने कबाड़ से बनाई Lamborghini Huracan की कॉपी, सामने आया Video तो याद आ गया Tarzan

Lamborghini Huracan From Junk: हम बात कर रहे हैं केरल के रहने वाले बिबिन चाको की, जिन्होंने स्क्रैप (कबाड़) और अपनी तीन साल की मेहनत से Lamborghini Huracan की एक हूबहू कॉपी तैयार की है. यह कार दिखने में इतनी दमदार है कि जिसने भी वीडियो देखा, वो बस तारीफ करता रह गया.

 
लड़के ने कबाड़ से बनाई Lamborghini Huracan की कॉपी, सामने आया Video तो याद आ गया Tarzan
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 14, 2025, 09:57 AM IST
Share

Homemade Lamborghini Replica: महंगे पार्ट्स या सुपरकार जैसी हाईटेक टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि मेहनत और जुनून से बनी एक कार आज इंटरनेट पर वायरल हो रही है. हम बात कर रहे हैं केरल के रहने वाले बिबिन चाको की, जिन्होंने स्क्रैप (कबाड़) और अपनी तीन साल की मेहनत से Lamborghini Huracan की एक हूबहू कॉपी तैयार की है. यह कार दिखने में इतनी दमदार है कि जिसने भी वीडियो देखा, वो बस तारीफ करता रह गया.

यूट्यूब पर पोस्ट किया वीडियो

बिबिन ने अपने इस सफर को ‘Homemade Supercar’ नाम की वीडियो सीरीज़ में YouTube पर शेयर किया है, जिसमें कुल 9 पार्ट्स हैं. इन वीडियो में वो हर स्टेप दिखाते हैं कि कैसे उन्होंने फाइबरग्लास और मल्टीवुड से कार की बॉडी बनाई, कैसे डिजाइन को असली Lamborghini जैसा शेप दिया गया और कैसे एक-एक हिस्सा खुद अपने हाथों से तैयार किया.

देखें वीडियो- 

इस कार का चेसिस यानी ढांचा उन्होंने पूरी तरह से खुद बनाया है. हालांकि इसमें असली सुपरकार वाला इंजन नहीं है, लेकिन उन्होंने Maruti 800 का इंजन फिट किया है, जो उनकी क्रिएटिव सोच का बड़ा उदाहरण है. इस कार का वीडियो 27 जून 2025 को ऑटोमोबाइल व्लॉगर अरुण स्मोकी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट्स में उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

लोगों के रिएक्शन

लोग इस वीडियो को देखकर चकित हैं कि कैसे किसी ने इतनी सादगी से और सीमित संसाधनों में इतनी शानदार चीज़ बना दी. एक यूजर ने लिखा, “कबाड़ को कला में बदलने के लिए स्किल, पेशेंस और पैशन चाहिए. आप जैसे लोगों को सलाम.” दूसरे यूजर ने कहा, “इस इंसान में स्किल है और उसे जरूर सराहना चाहिए.” एक और कमेंट में लिखा था, “वाकई में शानदार टैलेंट है, आपकी मेहनत काबिल-ए-तारीफ है.” कई यूजर्स ने इसे सच्चे जुनून और मेहनत की मिसाल बताया, वहीं कुछ लोग जानना चाहते थे कि उन्होंने कौन-कौन से पार्ट्स का इस्तेमाल किया और कार की टेस्ट ड्राइव कैसी रही.

Read More
{}{}