trendingNow12649857
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

डॉक्टर ने संतरे के छिलके की तरह छील डाला... मोटापे से परेशान शख्स ने सर्जरी के बाद बताया एक्सपीरियंस

YouTuber Nicholas Perry: यूट्यूबर निकोलस पेरी को निकोकाडो अवोकाडो के नाम से भी जाना जाता है. वह एक बार फिर अपने नए रूप को लेकर चर्चा में हैं.  कुछ समय पहले उनके वजन घटाने की खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.

 
डॉक्टर ने संतरे के छिलके की तरह छील डाला... मोटापे से परेशान शख्स ने सर्जरी के बाद बताया एक्सपीरियंस
Alkesh Kr Kushwaha|Updated: Feb 17, 2025, 04:45 PM IST
Share

YouTuber Nikocado Avocado: यूट्यूबर निकोलस पेरी को निकोकाडो अवोकाडो के नाम से भी जाना जाता है. वह एक बार फिर अपने नए रूप को लेकर चर्चा में हैं.  कुछ समय पहले उनके वजन घटाने की खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. उन्होंने 250 पाउंड (113.4 किलो) से ज्यादा वजन घटाकर अपने फॉलोअर्स को चौंका दिया था. अब उन्होंने एक और कारनामा किया है. इस बार उन्होंने कम से कम 10 पाउंड (4.5 किलो) वजन कम किया है, लेकिन एक अलग तरीके से.

 

सर्जरी से हटवाया एक्स्ट्रा चमड़ा

निकोलस ने बताया कि उन्होंने कुछ सर्जरी करवाईं, जिससे उनके शरीर पर वजन घटाने के बाद बचा हुआ एक्स्ट्रा चमड़ा निकलवाया गया. NBC न्यूज़ के अनुसार, निकोलस ने बताया कि वो अपने ढीले चमड़े को खास एंगल से खड़े होकर कपड़ों और लाइट का ध्यान रखकर छुपाते थे.  उन्होंने कहा, "मेरे पेट, बांहों, पैरों, धड़, पीठ और यहां तक कि मेरी गर्दन पर भी ढीला चमड़ा था. मतलब, ये हर जगह था."

 

डॉक्टर की मदद से कराया ऑपरेशन

अपने वीडियो में उन्होंने इस सर्जरी को वजन घटाने की यात्रा का एक जरूरी कदम बताया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अमेरिका के मशहूर प्लास्टिक सर्जन डॉ. टिमोथी कैटजेन से इलाज करवाया. निकोलस ने बताया कि पूरे शरीर से ढीला चमड़ा निकलवाने के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें "आधा काट दिया गया, घुमाया गया और एक संतरे की तरह छील दिया गया." उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें मेडिकल प्रक्रियाओं से डर लगता है और उनके वीडियो लोगों को अपने डर का सामना करने के लिए प्रेरित करेंगे.

 

 

वीडियो में बताया अपना राज

उनके सबसे सफल वीडियो में से एक टू स्टेप्स अहेड में, निकोलस पेरी ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले दो सालों में 250 पाउंड से ज्यादा वजन कैसे कम किया. उन्होंने अपने सफर को दिखाते हुए पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो भी शेयर किए. वीडियो में उन्होंने कहा, "मैं हमेशा दो कदम आगे रहता हूं. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सोशल एक्सपेरिमेंट रहा है. 

 

एक बार फिर निकोलस के इस बदलाव ने उनके फॉलोअर्स को हैरान कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, "एक नर्स के रूप में, मैं बस इतना कहूंगा कि जो आपने करवाया है वह सबसे कठिन सर्जरी में से एक है. जिस तथ्य से आपको खून और सुईयों से डर लगता है और फिर भी आपने यह करवाया, दिखाता है कि आप कितने दृढ़ हैं." एक अन्य ने कहा, "जो लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि किसी भी अतिरिक्त वजन घटाने, क्रीम या एक्सरसाइज से वह चमड़ा नहीं जाएगा. इसे शारीरिक रूप से निकालना ही होगा, इसका कोई दूसरा तरीका नहीं है."

Read More
{}{}