trendingNow12152576
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

समुद्री कछुए का खाया मांस तो 9 लोगों की चली गई जान, 78 लोग हुए अस्पताल में भर्ती

Shocking News: जांजीबार के पेम्बा आइलैंड पर दुखद घटना सामने आई है. वहां समुद्री कछुए का मांस खाने से 8 बच्चे और 1 शख्स की मौत हो गई है. समुद्री कछुए का मांस वहां के लोगों के लिए एक तरह का स्वादिष्ट भोजन माना जाता है.

 
समुद्री कछुए का खाया मांस तो 9 लोगों की चली गई जान, 78 लोग हुए अस्पताल में भर्ती
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 12, 2024, 12:23 PM IST
Share

Sea Turtle Meat: जांजीबार के पेम्बा आइलैंड पर दुखद घटना सामने आई है. वहां समुद्री कछुए का मांस खाने से 8 बच्चे और 1 शख्स की मौत हो गई है. समुद्री कछुए का मांस वहां के लोगों के लिए एक तरह का स्वादिष्ट भोजन माना जाता है. लेकिन इस बार यह खाने के बाद लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई और कुछ ही समय में स्थिति गंभीर हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग 78 अन्य लोग भी बीमार पड़ गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

फूड पॉयजनिंग से हो गई 9 लोगों की मौत

पेम्बा आइलैंड पर समुद्री कछुए का मांस खाने से बड़ा हादसा हुआ है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 लोगों की मौत हो गई और 78 लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वैसे तो जांजीबार में समुद्री कछुए का मांस खाने का रिवाज है, लेकिन इससे कभी-कभी खाने में जहर की वजह से मौत भी हो जाती है. इस जहर को 'चेलोनिटॉक्सिज्म' कहते हैं और ये प्रशांत, अटलांटिक और हिन्द महासागर के समुद्री कछुओं को खाने से हो सकता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pubity (@pubity)

 

कछुए का मांस खाने से हुए बीमार

इस हादसे के बाद जांजीबार के अधिकारियों ने लोगों से समुद्री कछुए न खाने की अपील की है. डॉक्टर हाजी बकरी ने बताया कि मरने वालों में एक बच्चे की मां भी शामिल है. उन्होंने ये भी बताया कि जांच में पता चला है कि बीमार पड़े सभी लोगों ने समुद्री कछुए का मांस खाया था. ये पहली बार नहीं है, पिछले साल नवंबर में भी पेम्बा द्वीप पर 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक 3 साल का बच्चा भी शामिल था.

भारत के ग्रेटर नोएडा में 76 और नोएडा में 17 लोगों सहित कुल 93 लोगों को खाना खाने के खराब हो जाने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महाशिवरात्रि पर खाने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. उस दिन कुट्टू के आटे से बने विशेष भोजन बनाए गए थे. भोजन खाने के बाद, कई लोगों को पेट की खराब की समस्या हुई और उन्हें तुरंत अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया. 

Read More
{}{}